सरकारी शराब दुकान निकाय चुनाव में बनी जंग, वार्ड 44 से वार्ड 41 में शराब भट्ठी शिफ्ट करने का लोगों ने किया विरोध

पुलिस को आना पड़ा तब आश्वासन पर हटे लोग

भिलाई@CG Prime News. भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने खड़े होकर लक्ष्मी नारायण वार्ड-44 से बंद करा दिया। लेकिन इस सरकारी शराब दुकान को वार्ड- 41 में शिफ्ट करना प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया है। इधर शराब दुकान हटने की श्रेय वार्ड 44 में कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के उम्मीदवारों उठाने में जुट गए। बता दें यदि यह चुनावी ड्रामा है तो अब देखना यह है कि चुनाव आरोग इसे कितना गंभीरता से लेता है।

सोमवार को जिला प्रशासन के निर्देश लक्ष्मी नारायण वार्ड-44 से शराब भट्ठी को हटाकर ट्रंसपोर्ट नगर वार्ड- 41 औद्योगिक नगर में शिफ्ट कंटेनर पहुंच गया। प्रशासन ने अंग्रेजी और देशी शराब दुकानों को छावनी शासकीय स्कूल से महज 100 मीटर की दूरी पर बीरा ट्रांसपोर्ट चौक के पास रखा। जब लोगों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसका जमकर विरोध किया। लोगों का कहना है कि यहां पहले से शराब की दुकान है। दो और दुकान खुल जाने से लोगों का जीना दूभर हो जाएगा। लोग शराब के नशे में गाड़ियों की नीचे आ जाएंगे। इसके विरोध में देखते ही देखते वहां सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने शराब भट्ठी को हटाने के विरोध में ट्रांसपोर्ट नगर में चक्का जाम कर दिया। कई घंटे तक लोगों ने जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

दूसरी जगह शिफ्ट करने पुलिस ने दिया आश्वासन

सूचना पर छावनी सीएसपी कौशलेन्द्र देव पटेल, जामुल टीआई गौरव तिवारी, खुर्सीपार टीआई दुर्गेश शर्मा और भिलाई तीन टीआई विनय सिंह बघेल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां लोगों विरोध का सामना करना पड़ा। चालक हैवी वाहनों को लेकर रोड़ पर खड़ी कर दिया था। सीएसपी ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया और आश्वासन दिया कि वह मंगलवार को यहां से शराब दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करेंगे।