राजनांदगांव@CG Prime News. छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर एक तरफ जहां मौत का दूसरा नाम बनकर तांडव मचा रही है तो दूसरी ओर मरने वालों की लाशों के साथ अमानवियता से पेश आ रहे। एक ऐसी ही तस्वीर राजनांदगांव जिले से आई है। जहां कोरोना से मौत के बाद शव वाहन नहीं मिला तो नगर पंचायत की कचरा ढोने वाली गाड़ी में रखकर शवों को श्मशान घाट पहुंचाया गया। इस अमानवीय घटना की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। लोग लचर सिस्टम को कोस रहे हैं।
तीन लोगों की कोविड सेंटर में हुई मौत
बता दें बुधवार को राजनंदगांव जिले के डोंगरगांव कोविड सेंटर में उपचार के दौरान तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इनके शवों के अंतिम संस्कार के लिए शववाहन से मुक्तिधाम तक ले जाना था। मुक्तांजलि वाहन नहीं मिलने पर शवों को नगर पंचायत के कचरा उठानेे वाले वाहन से श्मशान तक ले जाया गया। यह मामला सामने आने के बाद प्रशासन की घोर निंदा की जा रही है। वहीं मामले में जवाब मांगने पर अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे है।