Home » Blog » Big news: प्रेमी जोड़ा शिवनाथ नदी में सुसाइड करने कूदा, लोगों ने पानी में छलांग लगाकर बचाई 2 जान

Big news: प्रेमी जोड़ा शिवनाथ नदी में सुसाइड करने कूदा, लोगों ने पानी में छलांग लगाकर बचाई 2 जान

by cgprimenews.com
0 comments

CG Prime News@ बेमेतरा. प्रेम प्रसंग के एक मामले में प्रेमी युगल ने शिवनाथ नदी में छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की। नदी में उन्हें कूदते देख लोग पहुंचे और दोनों को सकुशल पानी से बाहर निकाला। 108 संजीवनी एक्सप्रेस और राहगीरों की त्वरित मदद से दोनों की जान बचाई गई।

घटना बुधवार दोपहर की है। मिली जानकारी के अनुसार रुद्रा निवासी 18 वर्षीय युवती और 19 वर्षीय बेहरा निवासी पारस वर्मा प्रेमी युगल है। दोनों ने किसी अज्ञात कारण से आत्महत्या करने के उद्देश्य से अमोरा गांव के समीप शिवनाथ नदी में छलांग लगाकर दी। छलांग लगाने के पश्चात दोनों डूबने लगे। मार्ग से गुज़रते राहगीरों ने दोनों को नदी से बाहर निकाले। इसके पश्चात 108 संजीवनी एक्सप्रेस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही ईएमटी सरस्वती साहू और पायलट सनत डहरे तुरंत मौके पर पहुंचे। तुलसी का पल्स नहीं मिल रहा था, जबकि पारस बेहोशी की हालत में था। ईएमटी सरस्वती साहू ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गोल्डन ऑवर में सीपीआर और ऑक्सिजन के माध्यम से दोनों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके पश्चात दोनों प्रेमी युगल को जिला अस्पताल बेमेतरा में एडमिट कराया गया।

ad

You may also like

Leave a Comment