CG Prime News@भिलाई. भारत सरकार के आदेश पर एसआर हॉस्पिटल चिखली दुर्ग में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन का लाभ वहीं उठा सकते है, जो अस्पताल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएंगे। वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि हितग्राहियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था है। अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Co-WIN वेबसाइट के माध्यम से भी कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन होने के बाद टीकाकरण का शुल्क 250 हितग्राही को देय होगा। जिसमें 150 टीका की कीमत केंद्र सरकार के खाते में जाएगी। अस्पताल प्रबंधन को सर्विस चार्ज केवल 100 प्राप्त होगा। प्रबंधन ने लोगों से अपील किया है कि स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सिनेशन जरूर कराए।