भिलाई@CG Prime News. एक 24 वर्षीय युवती ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार को शाम करीब 6 बजे की है। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। तफ्तीश के दौरान पुलिस के हाथ एक सुसाइडल नोट लगा है। पुलिस ने मर्ग कामय कर मामले को जांच में लिया है।
मोहननगर थाना पुलिस ने बताया कि रोशनी पांडेय (24 वर्ष) शाम को परिवार के लोगों को साथ अच्छे से बातचीत की। शाम को उसने परिजनों से कहा कि सोने के लिए जा रही है। अपने कमरे में गई और फांसी लगा ली। सुसाइडल नोट में लिखा है कि मैं जीवन में बहुत कुछ करना चाहती थी, लेकिन नहीं कर पाई। इसलिए आत्महत्या कर रही हूं। इसके लिए कोई दोषी नहीं है। मैं स्वंय खुदकुशी कर रही हूं। आस पास में चर्चा के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि वह आर्थिंग तंगी परेशान थी।
