Home » Blog » पत्नी से मारपीट करने वाले डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को एमपी सरकार ने पद से हटाया, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

पत्नी से मारपीट करने वाले डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को एमपी सरकार ने पद से हटाया, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

by cgprimenews.com
0 comments

भोपाल @ CG Prime News. मध्य प्रदेश पुलिस में डीजी रैंक के अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा की अपनी पत्नी को मारते हुए वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया है। वीडियो भी भोपाल का ही है। डीजी के के पुत्र पार्थ गौतम ने यह वीडियो फुटेज मप्र के गृह मंत्री, राज्य के डीजीपी, मुख्य सचिव और बाकी बड़े अफसरों को भेजी है। पार्थ खुद भी आईआरएस यानी इंडियन रेवेन्यू सर्विस में हैं। उन्होंने पिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई मांग की है।

घटना के बाद पुरुषोत्तम को पद से हटा दिया गया है। उनका लोक अभियोजन संचालनालय से डीजी गृह विभाग मंत्रालय में ट्रांसफर कर दिया गया। वहीं, मामला राज्य महिला आयोग पहुंच गया है। अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा कि हम डीजी को नोटिस जारी करेंगे।

डीजी पुरुषोत्तम ने मारपीट पर सफाई दी। उन्होंने कहा वह 12 साल से शक कर रही है। मामला भी दर्ज कराया था। घर के एक-एक कोने में सीसीटीवी कैमरा लगवाए थे। मैंने मारपीट नहीं की। मैंने अपना बचाव किया है। वह चाहे तो शिकायत करने के लिए स्वतंत्र है। यह उसके अपने मौलिक अधिकार हैं। वह मेरी निजी जिंदगी में दखल देती है। मेरा जीना मुश्किल कर दिया है। उसने मुझ पर कमरे में आकर हमला किया था। इसलिए मैंने अपना बचाव किया है।

ad

You may also like

Leave a Comment