मुंबई. CC Prime News @ बॉलीवुड एक्टर सुशांत राजपूत की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को कोर्ट में पेश किया। एनसीबी ने इन दोनों की सात दिन की रिमांड मांगी है। शौविक के वकील ने रिमांड दिए जाने का विरोध किया है। शौविक की गिरफ्तारी के बाद अब रिया चक्रवर्ती के खिलाफ भी शिकंजा कसता जा रहा है। सीबीआई की टीम, एम्स के डॉक्टरों की टीम के साथ सुशांत के घर पहुंची हैं और वहां क्राइम सीन को फिर रीक्रिएट किया गया।
शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और कैजान का मेडिकल टेस्ट कराया गया, उन्हें पूरी तरह फिट पाया गया। इसके अलावा इन तीनों का कोरोना एंटीजन टेस्ट भी कराया गया, जो निगेटिव निकला। एनसीबी ने सुबह शौविक और सैमुअल मिरांडा का मेडिकल चेकअप सायन स्थित लोकमान्य तिलक हॉस्पिटल में करवाया। पहले ऐसी खबर थी कि शौविक और सैमुअल का ड्रग टेस्ट भी कराया जाएगा, लेकिन ड्रग टेस्ट नहीं कराया गया।