दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष के ड्राइवर ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर से की मारपीट, आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर

दंतेवाड़ा@CgPrimeNews. दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा के ड्राइवर डॉक्टर के साथ मारपीट मामले में मंगलवार शाम पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ एक और धारा जोड़ दी गई।

धारा एपेडेमिक एक्ट की 3 ए( 1),(2) है जो कोरोना एक्ट नियम के तहत आती है अपना उपचार कराने आए जिला अस्पताल में तरुण यादव ने रविवार को रात ड्यूटी में तैनात डॉक्टर नागार्जुन के साथ मारपीट की और उसके बाद पुलिस की मौजूदगी में पुलिस की आंखों के सामने गाड़ी में बैठ कर फरार हो गया हालांकि इस बात को पुलिस ने खंडन किया है।

जिला अस्पताल के सभी डॉक्टर एक एकजुट हो कार्यवाही कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं हालांकि डॉक्टरों ने कोविड-19 को ध्यान में रखकर डॉक्टरों ने हड़ताल जैसा कदम नहीं उठाया वही इस मुद्दे को लेकर भाजपा लगातार पुलिस प्रशासन पर आरोपी को भगाने का आरोप लगा रही है बढ़ते दबाव को देखकर पुलिस प्रशासन ने फरार आरोपी तरुण यादव की तलाश तेज कर दी है।

Leave a Reply