बाइक सवार के सीने पर ट्रक चढ़ा कर चालक फरार, सिर बुरी तरह कुचलाने से पहचान गायब

हादसे में फोरलेन पर एक घंटे तक लगा रहा जाम
भिलाई. CG Prime News. सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक ट्रक आगे जा रहा था। बाइक सवार उसे ओवर टैक कर आगे निकल रहा था। डबरापार पर सड़क सकरी होने की वजह से बाइक सवार अपना संतुलन खो दिया। इधर ट्रक अपनी जद में ले लिया और युवक पहिया के नीचे आ गया। ट्रक चालक उसके सीना और सिर से चढ़ाते हुए निकल गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को कब्जे में लिया। लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल सुपेला पोस्टमॉर्टम के लिए ले गए। मृतक भोपाल का बताया जा रहा है। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हुई है।
भिलाई-3 थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार 5 बजे डबरापारा पुल के पास की घटना है। दुर्ग से रायपुर की तरफ ट्रक जा रहा था। बाइक एमपी 04 केएम 6527 सवार ट्रक को ओवरटैक कर निकलने की कोशिश में था। सकरी सड़क की वजह से वह हड़बड़ा गया। इधर ट्रक सवार उसेजोरदार ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार ट्रक के पहिया के नीचे आ गया और बाइक दूसरी तरफ फेका गई। उसे कुचलता हुआ निकल गया।
जेब में मिला 30 रुपए
पुलिस ने बताया कि युवक की उम्र करीब ३० वर्ष होगी। चेहरा पहचान में नहीं आ रहा। उसके जेब की तलाशी ली तो सिर्फ ३० रुपए मिले। जेब में न तो आइकार्ड और न ही जरुरी दस्तावेज। गाड़ी नम्बर को ट्रेस करने पर भोपाल पासिंग पप्पू कुमार भारती के नाम से रजिस्टर्ड है।
ट्रैफिक पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद फोरलेन को कराया क्लीयर
घटना के बाद देखते ही देखते राहगिरों की भीड़ लग गई। भीड़ को देखता डबरा पारा चौक पर तैनात ट्रैफि क पुलिस का जवान घटना स्थल पर पहुंचे। इसकी जानकारी भिलाई-3 पुलिस को दी। इधर पुलिया सकरा होने और ओबरब्रिज निर्माण की वजह से फोरलेन पर अच्छी भीड़ लग गई। खुर्सीपार गेट तक गाडिय़ों का कतार लग गई। पुलिस शव को हटाने के बाद फोरलेन को करीब १ घंटे की मशक्कत के बाद क्लीयर कराया।

दर्दनाक हादसा में युवक की मौत
ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि ट्रक ओवरटैक कर निकल रहा है। लेकिन अपना संतुलन खो बैठा। उसी बीच ट्रक की जद में आ गया। जिस जगह हादसा हुआ वहां पर रास्ता शकरा भी है। युवक की भोपाल पासिंग गाड़ी को ट्रेस कराया गया। तफ्तीश कराई जा रही है।
जनवरी से अब तक सड़क हादसे में मौत 105
जनवरी – 24
फरवरी – 18
मार्च – 16
अप्रेल – 04
मई – 13
जून – 16

जुलाई -14

Leave a Reply