Monday, December 29, 2025
Home » Blog » रक्षाबंधन पर कोविड हॉस्पिटल और आइसूलेट सेंटर में राखी संग मिठाई पहुंचाएगी दुर्ग पुलिस

रक्षाबंधन पर कोविड हॉस्पिटल और आइसूलेट सेंटर में राखी संग मिठाई पहुंचाएगी दुर्ग पुलिस

by cgprimenews.com
0 comments

CG Prime News@भिलाई. कोविड -19 से लड़ रहे मरीजों समेत कोरोना योद्धा डॉक्टर्स, मेडिकल स्टॉफ और सफाईकर्मियों की कलाइयां राखी पर सूनी न रहे इसलिए दुर्ग पुलिस रक्षाबंधन के दिन उन तक न सिर्फ राखी पहुंचाएगी, बल्कि देशी चिकी से उनका मुंह भी मीठा कराएगी। दुर्ग एसएसपी प्रशांत ठाकुर, एएसपी सिटी रोहित झा, एएसपी ग्रामीण लखन पटले के नेतृत्व में दुर्ग पुलिस परिवार रक्षाबंधन पर यह नेक कार्य करने जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग जिले के अलग-अलग कोविड सेंटरों में करीब 325 संक्रमित कोरोना से जंग लड़ रहे है।

शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा ने बताया कि रक्षाबंधन पर भाई-बहन चाहे कितने भी दूर क्यों न हो, वे एक दूसरे के पास जरूर पहुंचते हैं। इस वर्ष कोरोना पीड़ित भाई या बहन इस पवित्र पर्व को अपनों के साथ नहीं मना पाएंगे, लेकिन उनकी कलाईयों तक राखी जरूर पहुंचेगी। यह वीणा दुर्ग पुलिस ने उठाया है कि उन सभी बहनों की ओर से हॉस्टिपल में ही राखी भेजने का निर्णय लिया है। जिनके भाई या तो कोरोना से पीडि़त है या फिर कोरोना योद्धा बनकर हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
600 राखियों के साथ शुभकामना संदेश भी शमिल
रक्षाबंधन के दिन दुर्ग पुलिस परिवार हॉस्पिटल और आईसूलेशन व क्वांरीटन सेंटर में जाकर राखियों के संग मास्क और मिठाई के रूप में देशी चिकी तो पहुंचाएगे, वहीं इसमें एक शुभकामना संदेश होगा, जिसमें पुलिस ने उनसे वादा मांगा है कि वे अपने आत्मविश्वास के बल पर कोरोना को हराकर अपने परिवार के बीच वापस पहुंचेंगे और उनकी सुरक्षा भी करेंगे। उन सभी को यह भी एहसास दिलाएंगे कि कोरोना की इस जंग में खाकी पहना हुआ हर व्यक्ति उनके साथ योद्धा बनकर खड़ा है। एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पीड़ित और उन योद्घाओं की कलाई सूनी नहीं होने देंगे। रक्षा बंधन पर्व पर दुर्ग पुलिस उन तक राखी पहुंचाएंगी और मुंह मिठा कराएंगे, जिससे वे अपने आत्मबल के साथ कोरोना से जंग जीतकर स्वास्थ्य होकर घर लौटेंगे।

ad

You may also like

Leave a Comment