Monday, December 29, 2025
Home » Blog » सशक्त ऐप की मदद से चोरी की तीन बाइक पकड़़ाई, नाबालिग गिरफ्तार

सशक्त ऐप की मदद से चोरी की तीन बाइक पकड़़ाई, नाबालिग गिरफ्तार

by cgprimenews.com
0 comments


CG Prime News@भिलाई. पुलिस ने एक संदेही नाबालिग को गिरफ्तार किया। तब पुलिस ने सशक्त ऐप की मदद ली। उसके पास से चोरी की तीन बाइक मिली। पुलिस ने तीनों बाइक को जब्त कर आरोपी के खिलाफ चोरी के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।

छावनी सीएसपी हरीष पाटिल ने बताया कि रात में पुलिस गश्त पर थी। उमदा रोड पर एक संदिग्ध मिला। उससे थाना लाकर पूछताछ की गई। जब उसकी बाइक को सशक्त ऐप के जरिए सर्च किया गया। तब चोरी की तीन बाईक निकल गई। तीनों बाइक को बरामद कर आरोपी के खिलाफ चोरी के तहत प्रकरण दर्ज किया। चोरी की बाइक खुर्सीपार निवासी भवानी सिंह पिता रामनिवास नेहरा के नाम की निकली। यह बाइक बीएसएनएल एक्सचेंज आफिस के बाहर न्यू खुर्सीपार से चोरी हुर्ई थी। 26 जून को चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। दो अन्य बाइकों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

ad

You may also like