Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » रायगढ़: धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल, पास्टर समेत 50 से अधिक लोग हिरासत में, जय श्री राम के नारे सुनकर पादरी ने घर किया बंद

रायगढ़: धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल, पास्टर समेत 50 से अधिक लोग हिरासत में, जय श्री राम के नारे सुनकर पादरी ने घर किया बंद

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायगढ़. रायगढ़ (religious conversion in raigarh) में धर्मांतरण को लेकर रविवार को जमकर बवाल हो गया। हिंदू संगठनों ने एक कथित चर्च रूपी घर के बाहर जमकर हंगामा किया। बवाल के बीच पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पास्टर समेत 50 से अधिक महिला और पुरुष हिरासत में हैं। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी क अनुसार घर को चर्च बनाकर बड़ी संख्या में लोग प्रार्थना सभा कर रहे थे। काशीराम चौक के पास पादरी साउल नागा के घर पर प्रार्थना सभा चल रही थी। नारेबाजी के बीच मोहल्लेवासी भी वहां इक_ा हो गए। पास्टर को घर से बाहर निकालने की मांग करने लगे। भीड़ ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए।

घर को अंदर से बंद कर लिया
मामले में हिंदू संगठन के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे प्रार्थना सभा वाले घर में पहुंचे। इस दौरान पादरी ने भीड़ को देखकर घर के दरवाजे को भीतर से बंद कर दिया। कोई भी बाहर नहीं निकल रहा था। हिंदू संगठन के लोगों ने घर के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

सभी को ले गए थाने
मामले की सूचना जूटमिल पुलिस को दी गई। एसडीएम समेत पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। घर का दरवाजा खुलवाकर पूछताछ की गई। करीब डेढ़ से दो घंटे बाद पुलिस के घेरे में पास्टर साउल नागा समेत अन्य लोगों को घर से बाहर निकाला गया। सभी को जूटमिल थाना ले जाया गया।

पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई
एसडीएम प्रवीण तिवारी ने बताया कि गांधी नगर क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों की जानकारी मिली थी। कुछ लोगों को थाने लाया गया है। पूछताछ से पता चलेगा कि वास्तविकता क्या है। जहां मकान बना है, उस जमीन की जांच की जा रही है।

चल रही थी प्रार्थना सभा
बताया जा रहा है कि जहां प्रार्थना सभा चल रही थी। यह नजूल की जमीन है। पहले यहां कच्चा का मकान था। धीरे-धीरे मकान को पक्का कर एक बड़ा हॉल बनाया गया। उसमें लंबे समय से प्रार्थना सभा कराया जाता था। रविवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। सभा में शामिल होते हैं।

शहर में बड़ा रैकेट सक्रिय
हिंदू संगठन के अंशु टुटेजा ने बताया कि प्रार्थना सभा में 90 प्रतिशत हिंदू समाज के लोग थे। प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरित किया जा चुका है। लोभ, लालच और बीमारी ठीक करने के नाम पर यहां धर्मांतरित किया जा रहा था। धर्मांतरण को लेकर शहर में बड़ा रैकेट सक्रिय है।

You may also like