बालोद. छत्तीसगढ़ की महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। उनकी सुरक्षा में तैनात महिला पुलिस अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मंत्री ने यह फैसला लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मंत्री अनिला शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में भी मौजूद नहीं थी। मंत्री बिलासपुर दौरे के दौरान महिला पुलिस अधिकारी के संपर्क में आई थी। जो जांच में कोविड पॉजिटिव मिली हैं। इसलिए एहतिहातन कदम उठाते हुए रायपुर स्थित बंगले में होम क्वारंटाइन में रहने का फैसला किया है।
प्रदेश में मिले कोरोना के 243 नए केस
प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोरोना मरीजों का आंकड़ा दो सौ के पार पहुंचा है। शनिवार को प्रदेशभर में कोरोना के 243 नए मरीजों की पहचान की गई। वहीं शुक्रवार को पॉजिटिव नए मरीजों की संख्या 242 थी। सबसे ज्यादा 64 नए मरीज बिलासपुर जिले में मिले हैं। कांकेर में 45, रायपुर में 25, बीजापुर में 18, बस्तर और जांजगीर जिले में 11 मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। संक्रमितों में बीएसएफ के 29 और एसएसबी के 4 जवान भी शामिल हैं।