Monday, December 29, 2025
Home » Blog » Man Death in bhilai  overbridge : पावर हाउस ओवर ब्रिज के नीचे मिली युवक की लाश, मिर्गी का दौरा पड़ने से मौत की आशंका, जांच शुरू

Man Death in bhilai  overbridge : पावर हाउस ओवर ब्रिज के नीचे मिली युवक की लाश, मिर्गी का दौरा पड़ने से मौत की आशंका, जांच शुरू

by CG Prime News
0 comments

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में पावर हाउस फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे एक युवक की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि युवक काफी समय से बीमार था। उसे पीलिया की शिकायत के साथ ही मिर्गी के दौरे भी पड़ते थे। मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि सूचना मिली की फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे एक युवक का शव पड़ा है। तुरंत कुछ सिपाही मौके पर भेजे गए। जांच करने पर शव के शरीर में कहीं भी चोट या अन्य निशान नहीं पाए गए हैं। 

मिर्गी का दौरा पड़ा

उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर लोगों ने मृतक की पहचान कैंप 2 निवासी हलक राम साहू के रूप में की। छावनी पुलिस आशंका जता रही है कि सुबह हलक राम पावर हाउस आया होगा। यहां उसे मिर्गी का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई।

पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा। वहीं सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने फिलहाल किसी तरह की की आशंका नहीं जताई है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।

ad

You may also like