Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » Breaking: कवर्धा में उपसरपंच हत्याकांड में शामिल एक आरोपी की जेल में मौत, हिंसा के बाद गांव के 69 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने 170 लोगों को बनाया आरोपी

Breaking: कवर्धा में उपसरपंच हत्याकांड में शामिल एक आरोपी की जेल में मौत, हिंसा के बाद गांव के 69 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने 170 लोगों को बनाया आरोपी

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao. कबीरधाम. kawardha loharidih violence छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के लोहारीडीह हत्याकांड में गिरफ्तार एक आरोपी की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक की पहचान प्रशांत साहू के रूप में हुई है। आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था और इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मंगलवार को उसकी जेल में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, गांव में सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। लोहारीडीह हिंसा में अब तक 69 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में 170 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

Read More: छत्तीसगढ़ में उप सरपंच की हत्या, ग्रामीणों ने मर्डर के शक में पेट्रोल से घर फूंका, SP के कपड़े फाड़े, पूर्व CM ने गृहमंत्री पर साधा निशाना….

गांव में भड़क गई थी हिंसा
रविवार को कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में हिंसा भड़क गई थी, जब ग्रामीणों ने उप सरपंच रघुनाथ साहू के मकान में आग लगा दी। इस आगजनी में उप सरपंच की मौत हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति लापता है। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़पें हुईं, जिसके बाद पथराव शुरू हो गया। इस घटना में कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव और कई पुलिसकर्मियों को चोटें आईं।

गृहमंत्री बोले होगी कार्रवाई
कवर्धा के लोहारीडीह हिंसा पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने घटना को दुखद बताते हुए कहा ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए थीं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और प्रभावित गांव में पुलिस बल तैनात है। मध्यप्रदेश बॉर्डर के पास एक व्यक्ति की लाश भी मिली है, जिसकी जांच चल रही है। इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी।

घर छोड़कर भाग गए लोग
लोहारीडीह गांव में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है। गांव के अधिकांश घरों में ताले लटके हुए हैं। लोग या तो फरार हैं या फिर पुलिस की हिरासत में हैं। वहीं फरार ग्रामीणों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। जिस शिवप्रसाद साहू की घर में लाश मिली थी, उसे पुलिस ने आत्महत्या बताया है। सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उसके शव को दफनाया गया। अंतिम संस्कार में सिर्फ उ सका 8 साल का बेटा शामिल हुआ। वहीं शिव प्रसाद की पत्नी भी पुलिस की हिरासत में हैं और उसकी बेटियां घर में हैं। बेटियों ने रघुनाथ साहू पर पिता को मारने का आरोप लगाया है।

ad

You may also like