छत्तीसगढ़ में जादू टोने के शक में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, हत्यारों ने 11 महीने के बच्चे को भी नहीं बख्शा

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की हथौड़े और तलवार से मारकर हत्या कर दी गई। पूरा मामला जिले के कसडोल थाना क्षेत्र का है। जहां जादू टोने के शक में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की गई है। मृतकों में एक 11 महीने का बच्चा भी शामिल है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हत्या में शामिल सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि 12 सितंबर को कसडोल थाना क्षेत्र के छरछेद गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई थी। मारे गए लोगों में दो महिलाएं एक पुरुष और एक 11 महीने का बच्चा शामिल है। घटना के बाद सभी आरोपियों को पुलिस में गिरफ्तार कर लिया है और उपयोग ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनकी बच्ची लंबे समय से बीमार है। उन्हें शक था कि मृतक चेतराम का परिवार उनकी बच्ची के ऊपर लगातार जादू टोना कर रहे हैं। जिसके कारण उन्होंने तैश में आकर तलवार और हथौड़े से कुचलकर परिवार के सभी चार लोगों की हत्या कर दी।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में मृतकों के पड़ोस में रहने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 60 वर्षीय रामनाथ, 50 वर्षीय ललिता बाई, 20 वर्षीय दीपक कुमार, 18 वर्षीय दिल कुमार और एक नाबालिक लड़की शामिल है। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।