Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » Durg university की पूरक परीक्षाएं सितंबर में, फिर खुला आवेदन पोर्टल, 31 तक मौका

Durg university की पूरक परीक्षाएं सितंबर में, फिर खुला आवेदन पोर्टल, 31 तक मौका

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

Durg university . हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की पूरक परीक्षाएं 9 सितंबर से शुरू होगी। ऐसे परीक्षार्थी जिन्होंने पूरक परीक्षा के लिए आवेदन फार्म नहीं भरा है, उनके लिए विश्वविद्यालय एक बार फिर परीक्षा आवेदन फार्म भर सकते हैं। इसके लिए पोर्टल को दोबारा से शुरू कर दिया गया है। आवेदन करने आखिरी दो दिन शेष है। आखिरी तिथि 31 अगस्त है। विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि पूरक परीक्षा का आवेदन पोर्टल फार्म केवल बीए, बीएससी, बीएबीएड, बीएससी बीएड, और बीएससी गृह विज्ञान जैसे पाठ्यक्रमों के लिएु खोला गया है।

परीक्षा अवधि में यदि राज्य शासन या स्थानीय प्रशासन से कोई भी शासकीय अवकाश घोषित किया जाता है तो परीक्षा कार्यक्रम को उस हिसाब से निर्धारित किया जा सकता है। बता दें कि बीकॉम और बीसीए की पूरक परीक्षाएं 9 से और 16 सितंबर से बीए, बीएससी, बीएबीएड, बीएससी बीएड, और बीएससी गृह विज्ञान की परीक्षाएं शुरू होंगी। पूरक परीक्षाओं के लिए जारी की गई समय-सारिणी का अवलोकन करने के लिए परीक्षार्थी अधिकृत वेबसाइट का नियमित अवलोकन करते रहें। परीक्षा के प्रवेश पत्र भी वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करना होगा।

ad

You may also like