Monday, December 29, 2025
Home » Blog » देवेंद्र यादव को मिली जमानत, फिलहाल, इस मामले में राहत

देवेंद्र यादव को मिली जमानत, फिलहाल, इस मामले में राहत

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

बिलासपुर। भिलाई नगर  विधायक देवेंद्र यादव को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सीजीएम मनीष कुमार दुबे की कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। 10 साल पहले उन्होंने बिलासपुर के अटल बिहारी यूनिवर्सिटी में किसी मुद्दे को लेकर देवेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं के घेराव साथ किया था। जिसको लेकर उन पर केस दर्ज हुआ था।

उल्लेखनीय है कि, 10 साल पहले सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 147, 427 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज हुआ था। इस मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, अमितेश राय, प्रकाशमणि वैष्णव, रंजीत सिंह, सोहेल खालिक समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था। स्थाई वारंट पर भी जवाब देने के लिए वे कोर्ट नहीं पहुंच रहें थे। फ़िलहाल कोर्ट ने उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर राहत दी।

बता दे की बलौदाबाजार हिंसा केस में देवेंद्र यादव अभी भी जेल में है। पुलिस ने उनके लिए 7 दिन की रिमांड मांगी थी। इसके साथ ही कांग्रेस के कई दिग्गज नेता जिसमें सचिन पायलट भी शामिल है उनसे मुलाकात कर चुके हैं।

ad

You may also like