Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » 5 साल के Google बॉय का टैलेंट देख दुर्ग कलेक्टर भी हुई हैरान, IAS ऑफिसर के सवालों का चंद सेकंड में दे दिया जवाब

5 साल के Google बॉय का टैलेंट देख दुर्ग कलेक्टर भी हुई हैरान, IAS ऑफिसर के सवालों का चंद सेकंड में दे दिया जवाब

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिला क्लेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से 5 वर्षीय गूगल बॉय (Google Boy Durg) रूद्र शर्मा ने आज मुलाकात की। कलेक्टर ने गूगल बॉय रूद्र से कई प्रश्न पूछे जिसका रूद्र ने फटाफट गूगल की तरह उत्तर दिया। जिससे प्रभावित होकर कलेक्टर ने रूद्र को पौधे का गमला दिया। रूद्र को उसके उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी और पढ़ाई से संबंधित टिप्स भी दिए। रूद्र ने भी कलेक्टर को सफ़दर हासमी अदम गोंडवी की कविताएं सुनाई।

स्मरण क्षमता से तेज
नन्हा रुद्र गयानगर दुर्ग में रहता है। उनकी माता का नाम पायल शर्मा है। रुद्र केजी-1 का विद्यार्थी है।उसकी स्मरण शक्ति इतनी तेज है कि वह एक बार पढ़ी हुई जानकारी को अच्छी तरह याद रख लेता है। उसे किसी भी विषय पर जानकारी चाहिए हो, वह उसे एक क्लिक में गूगल की तरह प्राप्त कर लेता है।

ad

You may also like