काम की खबर: अब 15 अगस्त चलेगा राशनकार्ड नवीनीकरण का काम, अगर आपने नहीं कराया तो जल्दी कीजिए

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले में राशनकार्ड नवीनीकरण का कार्य अब 15 अगस्त तक चलेगा। खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में प्रचलित राशनकार्डों का नवीनीकरण कार्य सिटीजन ऐप और शासकीय उचित मूल्य दुकान के डीलर ऐप के माध्यम से किया जा रहा था। अब तक लगभग 85 प्रतिशत राशनकार्डधारियों द्वारा अपने राशनकार्ड का नवीनीकरण करवाया जा चुका है।

15 अगस्त तक बढ़ाया तारीख
खाद्य नियंत्रक सीपी दीपांकर ने बताया कि शेष बचे 15 प्रतिशत राशनकार्डधारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा राशनकार्ड नवीनीकरण की तिथि को 15 अगस्त 2024 तक की अवधि के लिए वृद्धि किए जाने की अनुमति दी गई है। राशनकार्ड नवीनीकरण का कार्य 26 जुलाई 2024 से पुन: प्रारंभ होने की संभावना है।

लोगों से की अपील
खाद्य विभाग ने कहा कि अपना राशनकार्ड नवीनीकरण न करवा पाने वाले राशनकार्डधारियों से अपील है कि वे 15 अगस्त 2024 के पूर्व आवश्यक रूप से अपने राशनकार्ड का नवीनीकरण करवा लें। जिससे उन्हें लगातार खाद्यान्न एवं राशनकार्ड के अंतर्गत प्राप्त होने वाली अन्य सुविधाएं प्राप्त होती रहें।