Breaking: MMS कांड, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव बयान दर्ज कराने पहुंचे थाने, विधानसभा में मामला उठने के बाद पुलिस ने जारी किया था नोटिस

CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. MMS कांड से चर्चा में आए भिलाई विधायक देेवेंद्र यादव ने सोमवार को भिलाई नगर थाने में जाकर अपना बयान दर्ज कराया है। पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी कर इस मामले से जुड़े सबूत मांगे थे। विधानसभा चुनाव के दौरान एक MMS वायरल हुआ था जिसके बाद राजनीति गरमा गई थी। भाजपा के कुछ नेताओं ने दावा किया था कि वीडियो में महिला के साथ दिख रहा युवक कोई और नहीं बल्कि विधायक देवेंद्र यादव है। इसके बाद विधायक देवेंद्र यादव ने मीडिया के सामने रोते हुए सफाई दी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि विपक्ष के लोगों ने उन्हें बदनाम करने के लिए फर्जी एमएमएस जारी किया है।

सदन में उठा था मामला
विधानसभा में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के MMS का मामला बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने उठाया था। उन्होंने गृहमंत्री विजय शर्मा से मामले से जुड़ी FIR की जांच की जानकारी भी मांगी थी। उन्होंने सदन में पूछा था कि क्या इस कथित एमएमएस की जांच किसी फोरेंसिक लैब में कराई गई थी या नहीं। इसके जवाब में गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा था कि दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने राष्ट्रीय फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी गांधीनगर (गुजरात) से संबंधित पेन ड्राइव की जांच कराई है। जांच पर तुलनीय मानकों के अभाव में कोई निश्चित राय नहीं बनाई जा सकी है।

चार महीने पुराना बताया था MMS
भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने भी दावा किया था कि एमएमएस में दिख रहा व्यक्ति कोई और है। उन्होंने कहा था कि वह एमएमएस चार महीने पहले उनके पास आया था। इसको लेकर उन्होंने भिलाई नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने उस एमएमएस की जांच भी कराई थी, जिसमें यह बताया गया कि एमएमएस में दिख रहा व्यक्ति देवेंद्र यादव नहीं है।