Home » Blog » Big News: छत्तीसगढ़ में कंस्ट्रक्शन कारोबारी प्रहलाद अग्रवाल पर बदमाशों ने चलाई गोली, CCटीवी में कैद हुए बाइक सवार शूटर, मचा हड़कंप

Big News: छत्तीसगढ़ में कंस्ट्रक्शन कारोबारी प्रहलाद अग्रवाल पर बदमाशों ने चलाई गोली, CCटीवी में कैद हुए बाइक सवार शूटर, मचा हड़कंप

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर बदमाशों ने एक कारोबारी पर दिनदहाड़े गोली चलाई है। घटना रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह की है। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार शूटरों ने कंस्ट्रक्शन कारोबारी प्रह्लाद राय अग्रवाल पर गोली चलाई गई है। बदमाशों ने 2 बार फायरिंग की। जिसमें एक हवा में और दूसरी गोली कार पर की गई है, जो शीशे पर लगी। जिसके बाद बाइक सवार शूटर भाग गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भागते वक्त बाइक सवार शूटरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

मुंह पर मास्क लगाकर आए थे बदमाश
मिली जानकारी के अनुसार वारदात को कारोबारी को डराने के लिए किया गया है, जिससे वह लेवी की रकम दे सकें। वारदात किन लोगों ने और क्यों की है फिलहाल पता नहीं चल पाया है। वारदात सुबह 11 बजे हुई है। कारोबारी अग्रवाल का ऑफिस तेलीबांधा क्षेत्र के उद्योग भवन के पास है। दो बाइक सवारों ने गोली चलाई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक मुंह पर मास्क लगाकर आए थे।

झारखंड में सड़क निर्माण का काम कर रही कंपनी
मिली जानकारी के अनुसार कारोबारी प्रह्लाद अग्रवाल सूरजपुर जिले के रहने वाले हैं। उनकी और उनके बेटे राजेश अग्रवाल की कंपनी छत्तीसगढ़ की बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो सड़क निर्माण से जुड़े काम करती है। इस कंपनी को झारखंड में भी सड़क निर्माण का काम मिला है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

You may also like