@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में बेजुबान पशुओं के खिलाफ क्रूरता का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब बिलासपुर में एक कार चालक ने सड़क पर बैठे बछड़े पर जान बूझकर गाड़ी चढ़ाकर उसे कुचलकर मार दिया। घटना तारबहार डिसायल चर्च के पास की है। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद गुस्साए गौ-सेवकों ने गुरुवार को एसपी ऑफिस का घेराव कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और बुलडोजर की कार्रवाई की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
कार चालक भाग निकला
मामले में बिलासपुर सिटी एएसपी उमेश कश्यप ने कहा कि 25-26 जून की दरमियानी रात करीब 3 बजे डिसायल चर्च के पास बछड़े को कार से कुचला है। वारदात के बाद ड्राइवर कार लेकर भाग निकला। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी शिवांश पांडेय की रिपोर्ट पर तारबाहर थाने में (छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4 और 10, आईपीसी की धारा 429) पशु क्रूरता का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान कर ली गई है। 2 टीमें आरोपी की पता तलाश में लगी हैं। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
पूरा मामला
घटना तारबहार थाना क्षेत्र में डिसायल चर्च के पास मंगलवार रात करीब 3 बजे की है। बिलासपुर में कार से बछड़े को रौंदने का वीडियो सामने आया था। कार चालक ने सड़क पर बैठे बछड़े पर जानबूझकर कार चढ़ाई, फिर रिवर्स कर उसे दोबारा कुचला। वाहन क्रमांक CG 10 AQ 3177 का ड्राइवर बछड़े को कुचलकर फरार हो गया। बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई। ये वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई थी।

