@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में बीते कुछ महीनों से नक्सलियों के खिलाफ पुलिस और फोर्स के ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद माओवादी बैकफुट पर आ गए हैं। 8 नक्सलियों के एनकाउंटर के बाद माओवादियों ने सरकार से बातचीत करने की बात कही है। नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी के सदस्य ने सरकार को पत्र लिखा। इसमें लिखा कि खून-खराबा रोकने हम बातचीत के लिए तैयार हैं।
गृहमंत्री का नई सरेंडर पॉलिसी का ऐलान
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बुधवार दोपहर 1 बजे बस्तर से ही नक्सलियों के लिए अपडेट सरेंडर नीति लाने की घोषणा की थी। इसमें खुद नक्सलियों को बताने का मौका दिया कि वे पॉलिसी में क्या चाहते हैं। इस ऐलान के 8 घंटे बाद ही नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू हो गया। सुरक्षाबल के जवानों ने आठ नक्सलियों को मार गिराया। जिसके बाद माओवादियों की ओर से बातचीत का यह पत्र जारी किया गया है।
आठ नक्सलियों को मार गिराया
पुलिस को बुधवार को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के रेकावाया इलाके में नक्सलियों की प्लाटून नंबर 16 और इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सली मौजूद हैं। जवानों को नक्सलियों की सटीक लोकेशन मिल गई। तब इलाके की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए तीन जिलों नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा पुलिस को ऑपरेशन के लिए उतारा गया। गुरुवार रात 11 बजे तक रेकावाया के जंगलों में जवानों ने बड़ी संख्या में नक्सलियों को घेर रखा था। दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही थी। इस संयुक्त कार्रवाई में 8 नक्सली मारे गए।