Friday, January 2, 2026
Home » Blog » टी सूर्यराव संभालेंगे प्रेस क्लब के अध्यक्ष की जिम्मेदारी, खिलावन बनें महासचिव

टी सूर्यराव संभालेंगे प्रेस क्लब के अध्यक्ष की जिम्मेदारी, खिलावन बनें महासचिव

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

कोषाध्यक्ष पद पर संतोष कुमार मिश्रा को मिली जीत

CG Prime News@भिलाई. न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर की नई कार्यकारिणी का चुनाव प्रेस क्लब भवन नेहरू भवन रोड सुपेला में काफी गहमागहमी के बीच हुआ। चुनाव में अध्यक्ष पद पर टी. सूर्या राव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को पराजित किया। वहीं महासचिव पद पर खिलावन सिंह चौहान ने जीत हासिल की।

कोषाध्यक्ष पद पर संतोष कुमार मिश्रा, कार्यालय सचिव पद पर रमेश भगत विजयी रहे। वहीं सहसचिव संतोष मलिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेएम तांडी, उपाध्यक्ष मोहन राव व कोमल धनेसर, सचिव डीके साहू, रत्नाकर अल्वा निर्वाचित हुए। कार्यकारिणी के ६ पदों पर अजीत सिंह भाटिया, सुनील चौहान, जयप्रकाश आर्य, गौकरण निषाद, मोहम्मद रमजान खान व अनिल पंडा ने जीत हासिल की। चुनाव अधिकारी अरविंद सिंह, बीडी निजामी, उमेश निवल, कमल शर्मा, राजेंद्र सोनबोईर, प्रवीण शर्मा, मिथिलेश ठाकुर व रमेश गुप्ता रहे। मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।

ad

You may also like