रात्रि गश्त में पेट्रोलिंग गाड़ियों की ट्रैकिंग सिस्टम से होगी मॉनिटरिंग

अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कारोबार पर सख्ती से कार्रवाई

CG Prime News@भिलाई. अब रात्रि गश्त के लिए निकलने वाली पेट्रोलिंग गाड़ियों की मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके लिए जवानों के मोबाइल पर नेविगेशन ट्रैकिंग सिस्टम एप्लीकेशन इंस्टॉल किया जाएगा। इससे उनकी पोजिशन जीपीएस के माध्यम से ट्रैक की जाएगी। ताकि गश्त और पेट्रोलिंग में मजबूती आएगी। आईजी रामगोपाल गर्ग ने इसके लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर एसपी जितेन्द्र शुक्ला, एएसपी अभिषेक कुमार झा, एएसपी अनुराग झा, एएसपी मीता पवार आदि उपस्थित रहे।

आईजी रामगोपाल गर्ग ने बताया कि जिले में सेंधमारी की वारदात को रोकने के लिए गश्त को मजबूत करना होगा। रात्रि गश्त और पेट्रोलिंग को मजबूत करने के लिए बाइक पेट्रोलिंग की जाए और उसकी मॉनिटरिंग करने नेविगेशन ट्रैकिंग सिस्टम एप्लीकेशन को जवानों के मोबाइल में इंस्टॉल कराना है। ताकि उनकी पोजिशन जीपीएस के माध्यम से ट्रैक की जा सके और क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग होगी। इससे अपराध कम किए जा सकेगे। संशोधित नए कानून के संबंध में विवेचकों को आवश्यक निर्देश दिए।

साइबर प्रहरी ग्रुप से लोगों को जोड़े

गर्ग ने कहा कि साइबर अपराध के बारे में लोगों को जागरुक करने का काम करना होगा। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी, विवेचकों और आरक्षकों को संवेदनशील बनाने, मजबूत सूचना तंत्र विकसित कर बेहतर पुलिसिंग करने, संपत्ति सम्बन्धी अपराधों के आदतन आरोपियों पर पैनी नजर रख सख्त कार्रवाई करने कहा। बैंक, एटीएम, स्कूल, कालेजों एवं भीड़-भाड़ वाले जगहों पेट्रोंलिंग टीम रहे।

अवैध कारोबार पर पूरी तरह से प्रतिबंध

आईजी ने कहा कि ने कम्यूनिटी पुलिसिंग एवं अपराध नियंत्रण पर ध्यान देकर मजबूत सूचना तंत्र विकसित कर बेहतर पुलिसिंग करने दिए गए दिशा निर्देश। संपत्ति सम्बन्धी अपराधों के आदतन आरोपियों पर पैनी नजर रखें और सख्त से कार्रवाई करें। जिले में जैसे जुआ सट्टा, नशीली दवाई, गांजा, शराब तस्करी जैसे अवैध कारोबारा को पूरी तरह से अंकुश लगाया जाए। ताकि आपराधियों की कमर तोड़ी जा सके।