Monday, December 29, 2025
Home » Blog » ट्रांसफार्मर से तेल चोरी, कई दिनों तक अंधेरे में रहे किसान उपभोक्ता

ट्रांसफार्मर से तेल चोरी, कई दिनों तक अंधेरे में रहे किसान उपभोक्ता

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

विद्युत विभाग ने जेवरा चौकी में की शिकायत

CG Prime News@भिलाई. गांव और किसानों के खेतों में लगे ट्रांसफार्मरों से तेल की चोरी के मामले में बिजली कंपनी के अधिकारी ने जेवरा चौकी में शिकायत की है। 25 केवीए, 63 केवीए और 100 केवीए के ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कर ले रहे है। चोरों की करतूत से क्षेत्र को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। नकटठी वितरण केंद्र के कनिष्ठ अभियंता परमेश्वर वर्मा ने जेवरा चौकी अंतर्गत शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने अभी प्रकरण नहीं दर्ज किया है।

जेवरा चौकी पुलिस ने बताया कि परमेश्व ने वर्मा ने शिकायत की है कि बिजली कंपनी में चोरी की घटना लगातार हो रही है। 8 फरवरी को ग्राम समोदा में स्थापित 63 केवीए और ग्राम अरसनारा में स्थापित 25 केवीए ट्रांसफार्मर से आयल चोरी हो गया। इसकी जानकारी सहायक लाइनमेन ने द। निरीक्षण उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त ट्रांसफार्मरों से 254 लीटर तेल चोरी हो गया, जिसकी कीमत 50 हजार रुपए है। उन्होंने बताया कि पंद्रह दिन पहले भटगांव नदी खार किनारे 100 केवीए और 63 केवीए ट्रांसफार्मर 289 लीटर तेल चोरी हो गया। इसकी कीमत 70 हजार रुपए है।

ग्राम समोदा, भटगांव और अरसनारा बिजली रही गुल

कनिष्ठ अभियंता परमेश्वर वर्मा ने बताया कि इस घटना से ग्राम समोदा एवं अरसनारा की बिजली गुल हो गई। इसकी वजह से उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई थी। पखवाड़े भर पहले ग्राम भटगांव नदी खार के दो ट्रांसफार्मर से तेल चोरी हो गया। इसके कारण नदी किनारे के सभी उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति कई दिनों तक बाधित रही।

किसानों ने बिजली कंपनी की अपील

कनिष्ठ अभियंता ने किसानों से अपील किया है कि वे अपने खेतों में लगे विद्युत पंप ट्रांसफार्मर की निगरानी अपने स्तर पर भी करें, जिससे किसी भी प्रकार की ट्रांसफार्मर ऑयल चोरी पर अंकुश लगाया जा सके। ताकि खेतों में सिंचाई कार्य प्रभावित नहीं हो सके। साथ ही खेतों के आसपास संदिग्ध मिले तो तत्काल नजदीकी थाना को सूचित करें।

ad

You may also like