Monday, December 29, 2025
Home » Blog » मध्यप्रदेश से शराब की अवैध परिवहन करते पकड़ाया 1 तस्कर

मध्यप्रदेश से शराब की अवैध परिवहन करते पकड़ाया 1 तस्कर

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

15 पेटी अवैध शराब वाहन समेत जब्त, 7.88 लाख का माल जब्त

भिलाई. एन्टी क्राइम और धमधा पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी मात्रा में मध्यप्रदेश की 15 पेटी अवैध शराब और बोलेरो वाहन सहित तस्कर को पकड़ा है। वहीं दूसरा आरोपी भागने में सफल रहा। जब्त 15 पेटी शराब की कीमत 88 हजार 220 रुपए है।

धमधा पुलिस को सूचना मिली थी की एक सफेद रंग की बोलेरों गाड़ी में 15 पेटी गोवा शराब भरकर परिवहन करते मध्यप्रदेश से के तरफ से गंडई मेन रोड धमधा दुर्ग की ओर आ रही है। सूचना पर टीम ने ग्राम बिरझापुर अमन ढ़ाबा के पास गाड़ी रोकने की कोशिश की गई ,जिसमें से 1 आरोपी साक्षरता चौक शास्त्री नगर निवासी रामहित जायसवाल गाड़ी से कूदकर झाड़ी तरफ फरार हो गया। ड्राइवर सीट में बैठा आरोपी जलालपुर उत्तर प्रदेश निवासी रामचंद राजभर ( 45वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने 15 पेटी गोवा शराब मध्यप्रदेश जिला शहडोल से बिक्री के लिए लाना बताया। आरोपी के कब्जे से 15 पेटी शराब 735 पौवा कीमत 88 हजार 220 रुपए और जब्त बोलेरो की कीमत 7 लाख रुपए है।

ad

You may also like