चालकों के बीच पहुचें डीएसपी सतीश ठाकुर
CG Prime News@भिलाई. दुर्ग यातायात पुलिस ने जागरूकता कार्यक्रम एवं सड़क सुरक्षा मितान बनाने की मुहिम की शुरुआत की। इसके तहत शुक्रवार को ग्राम सेलूद में मौजूद ऑल ड्राइवर एसोसिएशन के सदस्यों को उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर ने यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करते हुए सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही सड़क में मवेशी होने पर डायल 1100 का उपयोग करने कहा गया।

यातायात पुलिस ने सुरक्षित यात्रा को प्रोत्साहित करने व शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को हासिल करने के लिए इस कार्यक्रम की शुरूआत की। शुक्रवार के कार्यक्रम में सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारणों जैसे ओवर स्पीड, गलत ओवरटेक, नशे के हालात में वाहन चलाना आदि कारणों से अवगत कराते हुए यातायात के प्रमुख घटक 4-ई के बारे में बताया गया। पहला-ई रोड इंजीनियरिंग, दूसरा-ई एजुकेशन इसके अंतर्गत रोड मार्किग, रोड साइन बोर्ड एवं वाहन चलाने के नियम तीसरा-ई इन्फ ोर्समेंट इसके अंतर्गत पुलिस द्वारा नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के उपर कार्यवाही करना। चौथा-ई इमरजेंसी केयर इसके अंतर्गत सडक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को उपचार किया जाना आता हैं।
सड़क दुर्घटना के घायलों की करें मदद
उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर ने बताया कि सड़क में घायल व्यक्ति की निसंकोच मदद करने पर व्यक्ति गुड सेमेरिटन कहलाता है। वाहन चालकों से अपील की गई कि दी गई जानकारी अपने साथियों, परिजन, रिश्तेदारों से साझा करें। इस अवसर पर सहायक उप निरीक्षक बोधन साहू आदि उपस्थित रहे।

