दुर्ग जिले में 96 पुलिसकर्मियों को ट्रांसफर, SP ने SI, ASI और हेड कांस्टेबलों का किया तबादला, यहां देखें पूरी सूची

CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने शनिवार को 96 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया है। तबादला सूची में SI, ASI और हेड कांस्टेबल शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार तबादला सूची में ज्यादातर वो पुलिसकर्मी शामिल है जो लंबे समय से एक ही थाने में जमे हुए है। एसपी ने ट्रांसफर सूची में शामिल पुलिसकर्मियों को जल्द से जल्द नवीन पदस्थापना वाले स्थान में ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा है।

इनका हुआ तबादला
दुर्ग SP जितेंद्र शुक्ला ने तीन एसआई, 23 एएसआई और 43 हेड कांस्टेबल का तबादला किया है। SI दीपक सिंह चौहान को बोरी थाना से सुपेला, लक्ष्मण सिंह कोकिला को मोहन नगर से रक्षित केंद्र और प्रमोद कुमार सिन्हा का सुपेला से उतई ट्रांसफर किया गया है। यातायात में पदस्थ पांच हेड कांस्टेबल की पोस्टिंग थाने में की गई है। इसी तरह लाइन में रह रहे 11 हेड कांस्टेबल की पदस्थापना भी जिले के अलग-अलग थाने में की गई है।