Wednesday, October 29, 2025
Home » Blog » 44 प्रधान आरक्षक बने एएसआई: एसपी ने स्टार लगाकर दिया प्रमोशन का तोहफा

44 प्रधान आरक्षक बने एएसआई: एसपी ने स्टार लगाकर दिया प्रमोशन का तोहफा

by cgprimenews.com
0 comments

दुर्ग@ CG Prome News. दुर्ग में जिले के अलग-अलग थानों में पदस्थ 44 प्रधान आरक्षकों का प्रमोशन हो गया है। पीपी कोर्स उत्तीर्ण करने के बाद शनिवार को प्रमोशन की लिस्ट जारी की गई। इसके बाद एसएसपी दुर्ग बीएन मीणा ने सभी प्रधान आरक्षकों को अपने कार्यालय बुलकार उनके कंधे में स्टार और बैज लगाकर प्रमोशन की बधाई दी।

आरक्षकों के प्रमोशन का आदेश दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओपी पाल ने शनिवार को जारी किया गया। आदेश में बताया गया कि 12 नवंबर 2021 को प्रधान आरक्षक से सहायक उप नरीक्षक की योग्यता सूची मे लाने के लिए जिले के प्रधान आरक्षकों ने पीपी कोर्स की परीक्षा दी थी। यह परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उनका नाम 2021 की वरीयता सूची में शामिल कर प्रमोशन दिया गया है। इस आदेश के बाद अब जिले के 44 प्रधान आरक्षक पुलिस अधिकारी की श्रेणी में आ जाएंगे।



You may also like