दुर्ग जिले में चल रही थी 40 कबाड़ियों की दुकान, पुलिस की 40 टीम ने दी दबिश

– कई कबाड़ी शटर बंद कर भाग खड़े हुए

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग पुलिस ने रविवार सुबह अचानक जिले में चल रही 40 कबाड़ियों की दुकान में एक साथ दबिश दी, जिससे कबाड़ियों में हड़कंप मच गया। पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही कई कबाड़ी शटर गिरा कर भागने में सफल रहे। पुलिस टीम ने कबाड़ियों के यहां बीएसपी से लेकर एनएच पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज के लोहे और कीमती पार्ट्स बरामद किया हैं। पुलिस की टीम कार्रवाई में जुटी है।

पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर सुबह-सुबह कबाडियों के ठिकानों में छापा पड़ा। राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में टीआई टीम गोदामों में घुसी। 40 से अधिक कबाड़ियो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की हैं। राजपत्रित अधिकारियों सहित 14 निरीक्षकों की टीम के साथ 100 से अधिक जवानों ने रेड कार्यवाही कर रहे है। गोदामों में गाड़ियों के कटे हुए पार्ट्स, भिलाई स्टील प्लांट के सरिया, निर्माणाधीन ब्रिज के पार्ट्स और लोहा और चोरी के अन्य सामान मिले हैं।