Home » Archives for February 2024
Monthly Archives

February 2024

मार्केट क्षेत्र में पानी निकासी की व्यवस्था को बेहतर करने किया जाएगा काम

CG Prime News@दुर्ग. संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर एवं कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जिला प्रशासन, निगम प्रशासन और यातायात अधिकारी व व्यापारियों के साथ इंदिरा मार्केट क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष रूप से इंदिरा मार्केट क्षेत्र के पार्किंग व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

कलेक्टर ने इंदिरा मार्केट, पुराना बस स्टैण्ड से होते हुए मोती कॉम्पलेक्स होकर गांधी चौक से लेकर इंदिरा मार्केट पार्किंग क्षेत्र सहित स्टेशन रोड मार्केट क्षेत्र का अवलोकन किया। क्षेत्र के व्यापारियों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी। चर्चा के दौरान व्यापारियों ने बताया कि मार्केट क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था एक प्रमुख समस्या है। उन्होंने पानी निकासी की समस्या से भी अवगत कराया। जिस पर कलेक्टर ने उन्हें जल्द ही उनकी समस्याओं से निजात दिलाने की बात कही। कलेक्टर ने पार्किंग व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को व्यस्तम क्षेत्रों का चिन्हांकन कर कार्ययोजना बनाकर कार्य करने हेतु निर्देश दिए। पुराना बस स्टैंड स्थित पशुपालन कार्यालय के पास और सीएसपी कार्यालय क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। सड़क किनारे अवैध ठेला लगाने वालों पर जुर्माना किये जाने की बात कही। पीडब्ल्यूडी के जितने भी कार्य बचे हुए है। उन्हें जल्द करवाने के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए। सड़क घेरने वाला पर कार्यवाही करें। अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान दुर्ग नगर निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर, एएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर, राजस्व विभाग के अधिकारीगण एवं व्यापारीगण मौजूद रहे।


आईजी ने कहा सट्टा के लंबित मामलों पर निराकरण प्राथमिकता से करते हुए चालान पेश करें

CG Prime News@भिलाई. जिले में ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप पर शिकंजा कसने के लिए बुधवार को दुर्ग रेंजआईजी रामगोपाल गर्ग ने एसपी जितेन्द्र शुक्ला एवं थाना प्रभारियों की वर्चुअल बैठक बुलाई। इसमें आईजी ने सरकारी नीतियों के अनुसार ऑनलाइन सट्टा के आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि केसों की जांच त्वरित और निष्पक्षता से हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

बैठक में उन्होंने पुलिस अधीक्षक दुर्ग को सख्ती से ऑनलाइन सट्टा और अन्य अवैध क्रियाओं के खिलाफ कारर्वाई करने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया। साथ ही आईजी श्री गर्ग ने ऑनलाइन सट्टा प्रकरणों में आरोपियो के गिरफ्तारी और जमानत पर छुटने के संबंध में जानकारी ली, उनके संपत्ति के संबंध में भी जानकारी लेकर संपत्ति के विलयन के संबंध में निर्देशित किया, जो आॅनलाइन सट्टा के केस में साबित होते हैं। भारत से अन्य देश में रहने वाले भगोड़े अपराधियो के संबंध में रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने संबंधी अन्य निर्देश भी दिए। वर्जुअल बैठक में एसपी जितेंद्र शुक्ला, एएसपी पदमश्री तंवर, डीएसपी पनिकराम कुजूर, डीएसपी शिल्पा साहू, सीएसपी आशीष बंछोर एंव जिला दुर्ग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अंधेरे में खेत में लाइट को देखकर, चोरी की जगहों का करता था चिन्हांकन

CG Prime News@भिलाई. पाटन, अम्लेश्वर क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली तार चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह विगत 2-3 वर्षों से बिजली तार की चोरियां करते थे। घटना में प्रयुक्त  बाइक, ऑटो वाहन, आरी ब्लेड, बिजली तार की कीमती 5.50 लाख की मशरूका बरामद किया है।

दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने पत्रवार्ता में बताया कि जिले के पाटन ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के खेत-खार में सिंचाई की व्यवस्था के लिए लगे बिजली तारों लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) मंणीशंकर चन्द्रा के मार्गदशन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (पाटन) देवांश राठौर के नेतृत्व में एसीसीयू एवं पाटन, अम्लेश्वर थानों की एक संयुक्त टीम लगाया था। विशेष सूत्र भी लगाए गए थे। इसके साथ-साथ टीम ने ग्राम रूही, ग्राम बठेना, ग्राम अरसनारा, ग्राम आमापेन्ड्री, ग्राम सांतरा, ग्राम फुण्डा, ग्राम पंदर, ग्राम गुजरा एवं ग्राम चीचा के खेत-खार के विशेष जगहों को चिन्हांकित करते हुए गस्त, पेट्रोलिग एवं चेकिंग किया। इसी क्रम में 27-28 फरवरी की रात को एसीसीयू एवं थानों की संयुक्त टीम द्वारा पेट्रोलिंग करते वक्त ग्राम सांतरा खार क्षेत्र में एक ऑटो रिक्शा संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया, जिस में दो व्यक्ति आजाद चौक कुम्हारी निवासी ईश्वरी मानिकपुरी एवं बजरंग चौक मठपुरैना रायपुर निवासी कमलेश सिन्हा सवार थे। जिनके पास एक बोरी में बिजली तार एवं आरी ब्लेड थी। ईश्वरी मानिकपुरी द्वारा विगत दो वर्षों से पाटन क्षेत्रांतर्गत ग्राम रूही, ग्राम बठेना, ग्राम अरसनारा, ग्राम आमापेन्ड्री, ग्राम सांतरा, ग्राम फुण्डा, ग्राम पंदर, ग्राम गुजरा एवं ग्राम चीचा एवं अम्लेश्वर क्षेत्रांतर्गत झीट, जामगांव (एम) में अपनी साइकिल व बाइक से आते थे। रायपुर से आकर चिन्हित जगहों पर रूकना व प्रात: समय में खेत-खारों में जाकर सिंचाई की व्यवस्था हेतु लगे बिजली तार को पोल से काटकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

रायपुर से पकड़ाया दीपक परवानी

डीएसपी देवांश सिंह राठौर ने बताया कि अपने सहयोगी व साला कमलेश सिन्हा द्वारा स्वयं की ऑटों सी.जी.04 टी.ए.1525 में भर कर रायपुर ले जाकर दीपक परपानी को देना स्वीकार किया। टीम द्वारा दीपक परपानी को रायपुर में घेराबंदी कर पकड़ा गया। दीपक परपानी द्वारा चोरी घटना के संबंध में पूछताछ करने पर ईश्वरी मानिकपुरी से विगत दो तीन वर्षों की जान पहचान होना बताया व साथ ही ईश्वरी मानिकपुरी द्वारा घटना करने के पश्चात् सुबह-सुबह फोन करके बताये जाने के पश्चात् दीपक परपानी के बताए स्थान पर बोरी में बिजली तार के बंडलों को ऑटो में भरकर रायपुर लाना, जिसे बाद में बुढ़ा तालाब रायपुर स्थित राकेश डागा के पास उसके गोदाम में 120 रूपए प्रति किलो में बेचकर पैसा आपस में बाटना स्वीकार किया।

    17 अप्रैल को होगा भव्य आयोजन

    CG Prime News@भिलाई. श्रीराम जन्मोत्सव के नवनियुक्त पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक आज सेक्टर 9 में हुई। समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय की उपस्थिति में मुख्य रूप से इस वर्ष 17 अप्रैल को होने वाले श्रीरामनवमी के आयोजन की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही विभिन्न प्रखण्डों में आयोजन की तैयारियों की रूपरेखा पर भी विस्तार से बातचीत की गई।

    समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस उद्देश्य के साथ समिति की नींव रखी गई थी वह स्वप्न अब साकार हो चुका है। हमारे अराध्य प्रभुश्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है। इसी क्रम में समिति द्वारा विगत 38 वर्षों से आयोजित श्रीरामनवमी उत्सव भी इस वर्ष और भी भव्य रूप से मनाये जाने की तैयारी है। 39वें वर्ष के इस आयोजन को भव्य रूप से मनाने, तैयारियों की संदर्भ में आज समिति की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्र भगत, विष्णु पाठक, जिलाध्यक्ष मदन सेन, गीतांजलि कौशिक, मेघा कौर, मुकेश पाण्डेय, मुकेश सिंह, धर्मेंद्र भगत, मनोहर देवांगन, प्रदीप चौधरी, रामअवतार जंघेल, उमेश तिवारी, रामचंद्र साहू, अमरजीत यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

    cg prime news

    CG Prime News @ रायपुर. सीजी पीएससी(छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) 2021 में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के मामले में बालोद में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी सहित अन्य अधिकारी और नेताओं को आरोपी बनाया है। एक अभ्यर्थी ने अर्जुंदा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

    इंटरव्यू तक पहुंचा था युवक
    सीजी पीएससी 2021 के इंटरव्यू तक पहुंचने वाले युवक ने केस दर्ज कराई है। युवक ने अपनी शिकायत में कहा है कि सीजी पीएससी भर्ती परीक्षा में अनियमितता हुई है, जिसके कारण उसका चयन नहीं हो पाया है। ऐसे में जो भ्रष्ट है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। अर्जुंदा थाना पुलिस ने भ्रष्टाचार अधिनियम, धारा 420 सहित आईपीसी और पीआरई की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस आगे की जांच और कार्रवाई के लिए राज्य सरकार द्वारा संबंधित एजेंसी को मामला सौंपेगी।

    सरकार कराएगी सीबीआई जांच
    छत्तीसगढ़ सरकार ने मामले में सीबीआई जांच कराने का फैसला किया है। इधर विधानसभा में भी यह मामला जोर शोर से उठा। वहीं अब बालोद में एफआईआर दर्ज होने से मामला फिर से गरमा गया है।

    cm vishnu deo sai

    CG Prime News @ रायपुर. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है। एक युवक सीधे पिस्टल लेकर सीएम हाउस में घुस गया था। जिसके बाद सीएम हाउस में हड़कंप मच गया। वो तो गनीमत रही सीएम कक्ष के बाहर रोककर युवक से पिस्टल जब्त की गई। वहीं इस मामले को लेकर तीन सुरक्षाकर्मियों को निलंबित भी कर दिया गया है। बता दें कि शख्स जशपुर का रहने वाला है।

    मिली जानकारी के अनुसार यह मामला 25 फरवरी का है। जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात करने युवक आवास पर पिस्टल लेकर पहुंच गया। वीआइपी गाड़ी से आने की वजह से आवास के सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स की चेकिंग नहीं की। सीएम कक्ष के बाहर उसकी चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान ही उस शख्स के पास से एक पिस्टल मिला तो उसे तुरंत रोक दिया गया।

    तीन सुरक्षाकर्मी निलंबित
    मुख्यमंत्री की सुरक्षा के चूक मामले में आला अधिकारी एक्शन में आए और उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया है। अभी और सुरक्षा अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। इस मामले को लेकर जांच की जा रही है।

    बिजली कंपनी के अधिकारियों ने दर्ज कराई रिपोर्ट

    CG Prime News@दुर्ग.किसानों के खेतों में कृषि पंप को उर्जीकृत करने के लिए स्थापित विद्युत ट्रांसफार्मर को आरी से काटकर  आयल चोरी की घटना आम हो गई है। 15 दिन पूर्व ही जेई ननकटठी ने ग्राम समोदा में लगे ट्रांसफार्मर आयल चोरी की सूचना जेवरा चौकी में दर्ज करायआ था। इसके बावजूद दो से तीन दिनों में ननकटठी विद्युत वितरण केन्द्र के अंतर्गत पथरिया डोमा, करंजाभिलाई, भटगांव, कचांदुर, रवेलीडीह तथा करेली में 9 ट्रांसफार्मरों से आयल चोरी हो गई है। बोरी थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

    विद्युत विभाग ने 24 फरवरी 2024 को बोरी थाने में प्राथमिकी सूचना दर्ज कराई। विगत कुछ दिनों से ट्रांसफार्मर आयल चोरी होने की घटना बिजली कंपनी के अधिकारियों की नींद उड़ा दिया है। ट्रांसफार्मर से आयल चोरी हो जाने से लाखों रूपये मूल्य के ट्रांसफार्मर स्क्रेप में तबदील हो जा रहे हैं। इसके साथ ही किसानों को भी बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से फसल खराब होने की चिंता सता रही है। विद्युत विभाग ने पुलिस प्रशासन को इस दिशा में दोषियों की पहचान कर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। विभाग ने किसानों एवं ग्रामीणों से भी अपील करते हुए कहा है कि अपने स्तर पर चोरी की घटना को रोकने हेतु अपने खेतों में लगे ट्रांसफार्मर की सतत् निगरानी कराएं। किसी भी प्रकार से संदेही व्यक्ति पाये जाने पर तत्काल थाने में सूचना दें।

    7 टीआई और 13 एसआई का तबादला

    CG Prime News@भिलाई. दुर्ग में 7 थाना प्रभारी और 13 एसआई का तबादला हुआ है। एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने तबादला आदेश जारी किया। कानून व्यवस्था में कसावट और अपराध नियंत्रण के लिए सर्जरी की गई है।

    इसमें उतई थाना टीआई कपिल देव पांडेय को एसीसीयू और रक्षित केन्द्र से राजेश मिश्रा को सुपेला थाना की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं रक्षित केन्द्र से मनीष शर्मा को उतई, आनंद शुक्ला को नेवई, विजय यादव को पुलगांव, चंद्रकांत कोसरिया को यातायात और वंदिता पानिकर को महिला थाना से प्रभारी नियंत्रण कक्ष यातायात की जिम्मेदारी दी गई है।

    CG Prime News @ रायपुर. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थित एनएमडीसी खदान में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एसपी थ्री स्क्रीनिंग खदान में चट्टान धंसने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं कई और मजदूर मलबे में दबे होने की जानकारी सामने आ रही है। स्थानीय प्रशासन और एनएमडीसी के कर्मचारी राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मलबे में धंसे तीन मजदूरों का शव बरामद कर लिया गया है। वहीं बाकी मजदूरों की खोजबीन की जा रही है।

    नए प्लांट निर्माण का चल रहा कार्य
    दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल शहर के नजदीक एनएमडीसी का नया प्लांट स्थापित किया जा रहा है। जहां पर चट्टान काटने के लिए बड़ी-बड़ी मशीनों के साथ मजदूर जुटे हुए हैं। चट्टान काटने का कार्य मंगलवार को भी चल रहा था इसी बीच यह बड़ा हादसा हो गया है।

    CG Prime News @ रायपुर. छत्तीगसढ़ सरकार के स्कूल व उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माता का मंगलवार को निधन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माता पिस्ता देवी लंबे समय से बीमार चल रही थी। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को होगा।

    मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें उपचार के लिए शहर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां वे कुछ दिन वेंटिलेटर पर थी। हालात में सुधार नहीं होने पर उन्हें वापस निवास स्थान ले जाया गया। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। मातृ शोक की खबर सुनकर प्रदेश के दिग्गज नेता मंत्री के आवास पहुंच रहे हैंं।

    ARUN SAO

    CG Prime News @ रायपुर. छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने कांग्रेस शासन में हुए कार्यों की जांच करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम अरूण साव ने दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। लोक निर्माण विभाग ने सड़क उन्नयन और नवीनीकरण कार्य में गुणवत्ताहीन निर्माण और अमानक कार्य के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की है। कार्यस्थल के निरीक्षण और जांच के बाद उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री अरुण साव के निर्देश पर विभाग ने चार अधिकारियों पर कार्रवाई की है। लोक निर्माण विभाग द्वारा गुणवत्ताहीन और अमानक कार्य के लिए कटघोरा उप संभाग के अनुविभागीय अधिकारी और उप अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। वहीं कोरबा संभाग के तत्कालीन कार्यपालन अभियंता और उप संभागीय अनुविभागीय अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

    उप मुख्यमंत्री अरुण साव लोक निर्माण विभाग का प्रभार संभालने के बाद से ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और उन्हें समय-सीमा में पूर्ण करने पर लगातार जोर दे रहे हैं। उन्होंने विभागीय समीक्षा बैठकों में अधिकारियों को इसके लिए कड़े निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता में रखने को कहा है। कोरबा जिले के चोटिया-चिरमिरी मार्ग के दस किलोमीटर लंबाई के उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य (वास्तविक लंबाई 23.3 कि.मी.) में कार्यस्थल के निरीक्षण के दौरान जाँच में डामरीकरण की मोटाई औसतन कम एवं किए गए कार्य का घनत्व कम पाए जाने पर लोक निर्माण विभाग ने संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की है। मामले में उप संभाग क्रमांक-2 कटघोरा के अनुविभागीय अधिकारी एस.पी. साहू और उप अभियंता राकेश वर्मा को निलंबित किया गया है।

    इन्हें किया निलंबित
    छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के तहत एस.पी. साहू, अनुविभागीय अधिकारी एवं राकेश वर्मा, उप अभियंता, लोक निर्माण विभाग, उप संभाग क्रमांक-2 कटघोरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय, कार्यालय प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग, निर्माण भवन, नवा रायपुर अटल नगर में निर्धारित किया जाता है। दोनों को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वहन भत्ते की पात्रता होगी। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता को 15 दिनों में दोनों अधिकारियों के विरुद्ध आरोप पत्रादि तैयार कर शासन को उपलब्ध कराने को कहा गया है।

    कलेक्टर की अध्यक्षता में नशा मुक्त भारत अभियान योजना की जिला स्तरीय बैठक हुई

    CG Prime News@दुर्ग. कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नशा मुक्त भारत अभियान योजना की जिलास्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने जिले में नशे से संबंधित होने वाली गतिविधियों की गहन समीक्षा की। बैठक में उन्होंने नशा मुक्त भारत अभियान (एन.एम.बी.ए.) के बैनर तले युवाओं, बच्चों, शैक्षणिक संस्थानों, महिलाओं और जन समुदाय की भागीदारी के साथ मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम के लिए कार्ययोजना बनाने निर्देशित किया।

    उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम के लिए सभी एसडीएम को अपने अपने विकासखंड में हॉटस्पॉट का चिन्हांकन कर लगातार मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल व कॉलेजों में निरंतर अभियान चलाए जाएं व शिक्षकों द्वारा नशा मुक्ति पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाए ताकि अधिक से अधिक युवाओं को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक कर उन्हें रोका जा सके। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 21 जून को योग दिवस पर स्कूलों में खेल प्रतियोगिताओं, खेल एवं योगाभ्यास के माध्यम से शिक्षकों द्वारा नशा मुक्ति संदेश देना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही पुलिस विभाग की मदद से भी जागरूकता अभियान चलाए जाने को कहा। इस अवसर पर एसपी जितेन्द्र शुक्ला, सीएमएचओ जेपी मेश्राम, डीईओ अभय जयसवाल, आरटीओ शलभ साहू आदि उपस्थित थे।

    खेल खेलने वाले बच्चे मानसिक रुप से होते हैं मजबूत

    कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को कहा कि खेल बच्चों के मानसिक विकास में बहुत सहायक होता है। खेल खेलने वाले बच्चों की मानसिक दृढ़ता के कारण उनमें नशे की ओर जाने की आशंका कम होती है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी खेल मैदानों की अधोसंरचना पर विशेष ध्यान दिया जाए व खेल सामग्रियां उपलब्ध कराई जाएं ताकि अधिक से अधिक बच्चों का खेल की तरफ रूझान बढ़े और नशे के अभिशाप से बच्चों को दूर रखा जा सके। कलेक्टर ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में समय-समय पर नशे के खिलाफ जागरुकता फैलाने, युवाओं, बच्चों, महिलाओं, शैक्षणिक संस्थानों व समुदायों को शामिल करके सेमीनार, रैलियां, नुक्कड़ नाटक, नशा बंदी प्रतियोगिताएं, सोशल मीडिया के द्वारा प्रचार अभियान, नशा बंदी शपथ आदि कार्यक्रम आयोजित करने निर्देश दिए। अवैध तरीके से हो रहे नशे के व्यवसाय पर सख्त से सख्त करने के भी निर्देश दिए।

    Newer Posts