बैक में लोन एकाउंट बनाकर खाता से उड़ाए रकम
CG Prime News@भिलाई. इंटरनेशनल कॉलोनी तालपुरी ए-ब्लाक निवासी इंजीनियर गौरव रॉय आनलाइन ठगी के शिकार हो गए। ठग ने एसबीआई कर्मचारी बताया और लोन एकाउंट बनाकर बैंक खाते से २ लाख २४ हजार रुपए पार कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने इंजीनियर गौरव रॉय गौरव रॉय मारुती सुजुकी भाटागांव रायपुर में एडवाईजर है। ठगी शिकायत मिलने पर उसे कंट्रोल रुम सेक्टर-6 बुलाया और उसके साथ कैसे फ्राड हुई। उसका लाइल डेमो कराया। यह ऑनलाइन फ्राड करने का एक नया तरीका ठगों ने अपनाया है। जिसमें पढ़ें लिखे लोग अनपढ़ ठग के चंगुल में फसते है। लाइव प्रार्थी ने बताया। ताकि दूसरी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।
इंजीनियर ने सुनाई ठगी की कहानी
1 मई दोपहर 2.30 उसके मोबाइल पर एसबीआई बैंक एकाउंट की केवायसी के अपडेट करने लिंक मिला। गौरव ने उस लिंक को खोलकर अपना डिटेल भर दिए। इसके बाद ठग ने कोलकाता एसबीआई ब्रांच कर्मचारी बताते हुए कहा कि केवायसी प्रक्रिया कंप्लीट हो गई। मोबाइल पर ई-मेल वेरिफाई करने 6 अंक का पिन आएगा। उसे फार्म में भरना होगा। गौरव ने उस पिन को फार्म में भर दिया। थोड़ी देर में उसे मैसेज मिला कि एसबीआई एकाउंट पर लोन एकाउंट ओपन हो गया है। दो बार में 24 हजार 999 रुपए, 1 लाख 99 हजार 979 रुपए कट दिए गए। तब गौरव बैंक पहुंचा। मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

