Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » दुर्ग कलेक्टर ने 18 से 45 आयु के लोगों को कोविड से बचाव के आखिर क्या चार बाते बताई

दुर्ग कलेक्टर ने 18 से 45 आयु के लोगों को कोविड से बचाव के आखिर क्या चार बाते बताई

by cgprimenews.com
0 comments

दुर्ग@ CG Primenews. कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने शुक्रवार को नागरिकों से वीडियो के माध्यम से रू-ब-रू हुए। उन्होंने चार बिन्दुओं के बारे में बताया, जिनकी वजह से कोरोना संक्रमण जिले में बढ़ रहा है। कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन कर हम कोरोना के इस गंभीर संकट से बच सकते हैं।

कलेक्टर ने बताया कि 18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु के बीच के लोग काफी संख्या में घर से बाहर आना जाना करते हैं। इन्हें बेहद एहतियात रखने की जरूरत है। इस वर्ग के लोगों की सामान्यतः प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होती है, लेकिन इस बात की आशंका होती है कि ये कोरोना कैरियर बन जाएं और काफी लोगों तक संक्रमण फैला दें। इससे आपके परिवार के वृद्धजनों व कम प्रतिरोध वाले लोगों को कोविड की आशंका होती है। इसलिए ऐसे आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर को मेंटेन करने की आवश्यकता है।

कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर मेंटेन करने की जरुरत

कलेक्टर ने कहा कि घर में एक भी व्यक्ति पाजिटिव पाया जाता है तो अन्य व्यक्तियों को भी कोरोना होने की आशंका बनी रहती है। इसलिए कोरोना के लक्षण वाले व्यक्ति को तुरंत आइसोलेट कर देना चाहिए, पूरी तरह से होम आइसोलेशन के नियमों का पालन करना चाहिए और पाजिटिव आने पर चिकित्सकों के परामर्श का पूरी तरह से पालन करें। यदि हास्पिटलाइजेशन या होम आइसोलेशन के लिए कहा जाता है, तो चिकित्सक के निर्देश का पूरी तरह से पालन करें। इसके अलावा कोविड संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा भीड़भाड़ वाली जगह में जाने से बचने का आग्रह भी किया।

ad

You may also like

Leave a Comment