दुर्ग@CG Prime News. फोन पर एक बदमाश की धमकी से इतना भयभीत हो गए कि दो आरक्षकों को अलग-अलग दो थाना में रिपोर्ट दर्ज करानी पड़ी। शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 507 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि पुलगांव थाना में पदस्थ आरक्षक रवि सोनी ने शिकायत की है कि शनिवार रात करीब 9 बजे वह पुलिस ग्राउंड में था। इसी दौरान उसके पास अज्ञात नंबर से कॉल आया। दो अलग-अलग फोन करने वाले बदमाश ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पूरे परिवार को जान से माने धमकाया है।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरक्षकों ने पुलगांव और कोतवाली थाने में रिपोर्ट की है। पूछताछ में बताया कि आरोपी ने पहले डायल 112 के ड्राइवर मनोज देशमुख कॉल किया। इसके बाद दुर्ग कोतवाली थाने के आरक्षक दीपक सिंह को भी फोन लगाया। फिर दोनों आरक्षकों से साथ फोन पर गाली गलीचा और अभद्रता की थी। पूर्व में भी आरक्षक को घटना घटित कर डरा धमका चुके है।