लॉकडाउन में दुकान खोलकर परोस रहा था ग्राहकों को बिरयानी, निगम ने लगाया जुर्माना

दुर्ग. CG Prime News @ लॉक डाउन का उल्लंघन कर दुकान खोलने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी तरह का मामला शनिवार को पोलसाय पारा चौक में सामने आया। यहां सलीम बिरयानी सेंटर का संचालक दुकान खोलकर ग्राहकों को खुलेआम बिरयानी परोस रहा था। इस पर मौके पर पहुंचकर निगम के अधिकारियों को संचालक पर 3 हजार का जुर्माना लगाया और दुकान को बंद कराया।

लॉक डाउन का पालन कराने बाजार अधिकारी थान सिंह यादव के नेतृत्व में उनकी टीम ने राजीव नगर, लुचकी पारा, पोलसाय पारा, गंजपारा, गया नगर, बजरंग नगर, शंकर नगर, बोरसी और तकिया पारा का निरीक्षण किया। इस दौरान सलीम बिरयानी के संचालक के साथ 10 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 5550 रुपए जुर्माना वसूल किया। गंजपारा में मीरा शंकर साहू नामक व्यक्ति द्वारा 4-5 मजदूर लगाकर भवन निर्माण का काम कराया जा रहा था। जिन्हें 1000 का जुर्माना किया गया। इसी तरह से राहुल किराना स्टोर सहित अन्य लोगों के द्वारा लॉकडाउन में दुकान खोलकर व्यवसाय किए जाने पर कार्रवाई कर जुर्माना लगाया गया।

Leave a Reply