Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » पशुपालकों को 23 लाख 74 हजार रुपए पहली राशि सरकार करेगी भुगतान

पशुपालकों को 23 लाख 74 हजार रुपए पहली राशि सरकार करेगी भुगतान

by cgprimenews.com
0 comments

भिलाई.CG Prime News. गोधन न्याय योजना का पहला भुगतान बुधवार को पशुपालकों को मिलेगा। योजना के तहत जिले के 209 गौठान में 2424 पशुपालकों ने 11.87 लाख किलो गोबर सरकार को बेचा है। इसके एवज में 2 रुपए प्रति किलो की दर से पशुपालकों को 23 लाख 74 हजार रुपए भुगतान किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को राजधानी रायपुर में बटन दबाकर भुगतान शुरू करेंगे। इसके साथ ही जिले के पशुपालकों के भी बैंक खाते में राशि पहुंच जाएगी।

प्रदेश सरकार द्वारा नरूवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी प्रोजेक्ट के तहत खेती और पशुपालन को बढ़ावा देने कई योजनाएं बनाई गई है। सके तहत पूरे प्रदेश में गौठानों में 2 रुपए प्रति किलो की दर से पशुपालकों से गोबर खरीदा जा रहा है। जिले में भी 209 गौठानों में गोबर खरीदी की जा रही है।

राशि सीधे बैंक
जिला पंचायत के सीईओ एस आलोक ने बताया कि गौठान में गोबर बेचने वाले पशुपालकों से उनके बैंकों के खाते नंबर लिए गए हैं। सीधे इन खातों में उनके गोबर की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। गोबर की राशि पशुपालक अपनी मर्जी से निकाल सकेंगे।

गोधन न्याय योजना का पहली किस्त
जिला पंचायत सीईओ एस आलोक ने बताया कि जिले में गोबर बेचने वाले किसानों की जानकारी के साथ बैंक खातों का मिलान कर लिया गया है। इसके साथ ही भुगतान के लिए राशि भी आ गई है। मुख्यमंत्री द्वारा बटन दबाए जाने से साथ ही यह राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर हो जाएगा और इसके साथ ही भुगतान शुरू कर दिया जाएगा

ad

You may also like

Leave a Comment