झूठी बयानबाजी न करें, पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कराया था दोनों वार्डो का विकास. चन्ना केशवलू

भिलाई.@ CG Prime News. भारतीय मजदूर संघ एव भिलाई जिला युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष चन्ना केशवलू ने कहा कि कोविड-१९ संक्रमण जनता को हलाकान कर दिया है। शहर ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में त्राहि त्राहि मची हुई है। भिलाई नगर पालिक निगम के पार्षद और प्रभारी मंत्री लक्ष्मीपति राजू ने पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय के खिलाफ टिप्पणी किया है। वह भी बेबुनियाद जिसकी उन्हें समझ ही नहीं है।

चन्ना केशवलू ने जारी बयान में कहा कि पूर्व केबिनेट मंत्री की ही देन रही है कि सेक्टर-7 के दोनों वार्डो में विकास आज भी नजर आ रही है। लक्ष्मीपति राजू जिस तालाब के सौंदर्यीकरण, वृक्षारोपण, विद्युतीकरण की बात कर रहे, उसे पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने अपने कार्यकाल में करवाया था। पूरे क्षेत्र में डामरीकरण व सीमेंटीकरण और मार्केटों का भी सीमेंटीकरण करवाया गया। इसके अलावा पूरे टाउनशिप में शासन के सहयोग से एलईडी लाइट की व्यवस्था विद्युत पोलो में करवाई गई थी। स्वास्थ्य प्रभारी को चुनौती देते हुए कहा कि अपने निगम के कार्यकाल की एक भी उपलब्धि बता दें जितने भी कार्य हो रहे है वो सभी कार्य पूर्व केबिनेट मंत्री के कार्यकाल में स्वीकृत कार्य है। उन्ही कार्यों को कराकर स्वास्थ प्रभारी हवा में लाठी भांज रहे है।

चन्ना केशवलू ने जारी बयान में कहा कि पूरे टाउनशिप के गार्डनों का सौंदर्यीकरण एवं सर्वसुविधायुक्त विकास बीएसपी प्रबंधन से बोलकर विद्युत की व्यवस्था कराई। उस समय उन्होंने कांग्रेस के पार्षदों के वार्डों में भी जरूरत के मुताबिक विकास कार्यों को मूर्तरूप प्रदान किया। लक्ष्मीपति राजू का राजनीतिक कद अभी इतना बड़ा नही हुआ है कि वह पूर्व केबिनेट मंत्री के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करें। प्रेमप्रकाश पांडेय के बारे में टिप्पणी करने से पहले लक्ष्मीपति राजू अपनी राजनैतिक अवधे के बारे में सही आंकलन कर लें, और अपने गिरेबान में स्वयं झांके की वास्तविकता क्या है। भारतीय मजदूर महासंघ एवं युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष ने लक्ष्मीपति राजू को सलाह देते हुए, कहा कि अपने आकाओं को खुश करने के लिए बयान देने से पहले अपने आप को तौल लिया करें।

Leave a Reply