रायपुर@CGPrimeNews. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आम आदमी पार्टी की नेता सोनी सोरी को नोटिस जारी किया है। एनआईए एसपी अमित ने जारी नोटिस में 25 सिंतबर को जगदलपुर स्थित एनआईए दफ्तर में उपस्थिति दर्ज कराने कहा गया है। एनआईए दंतेवाडा़ के तात्कालीन भीमा मंडावी मामले में पूछताछ करना चाहती है। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि एनआईए की ओर से 22 सितंबर को नोटिस आया था। इसकी तामिली गीदम थाने से सोनी सोरी को कर दी गई है। साथ ही बताया गया है कि 25 सिंतबर की सुबह करीब 11 बजे एनआईए जगदलपुर स्थित दफ्तर में उपस्थिति दर्ज कराने कहा गया है। गौरतलब है कि दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की 9 अप्रैल 2019 को हत्या कर दी गयी थी। वे लोकसभा चुनाव के लिए अपने क्षेत्र मे प्रचार पर निकले थे। इसी दौरान आइईडी विस्फोट कर उनकी वाहन को उड़ा दिया गया था। इस मामले में एनआईए ने जांच के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

