Home » Blog » सीएम भूपेश ने कृषि विधेयक पर केंद्र सरकार को लिया आड़े हाथों, कहा कानून बनाकर करेंगे राज्य में किसानों के साथ न्याय

सीएम भूपेश ने कृषि विधेयक पर केंद्र सरकार को लिया आड़े हाथों, कहा कानून बनाकर करेंगे राज्य में किसानों के साथ न्याय

by cgprimenews.com
0 comments

रायपुर.@CG Prime News. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार की दोपहर कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेस की। उन्होंने कृषि विधेयक पर केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने इस कानून को गलत ठहराते हुए महत्वपूर्ण घोषणा की।

सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य को भी खत्म करना चाहती है। छत्तीसगढ़ के किसान इसी मूल्य पर उपज का सौदा करते हैं। छत्तीसगढ़ में हम किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। आने वाले सत्र में हम विधानसभा में प्रस्ताव लाकर कानून बनाएंगे। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन बेचने के बाद इनकी नजर किसानों की जमीन पर है। सीएम ने कहा- केंद्रीय कृषि विधेयक केंद्र ने पारित किया वह नियमों के विपरीत है।

प्रेस कॉन्फ्रेस में सीएम ने कहा कि पूरा देश महामारी से जूझ रहा है तब इन कानूनों को गुपचुप तरीके से लाया गया। पूरे मीडिया का ध्यान एक्टर सुशांत सिंह की मौत मामले में था, तब कानून बनाया गया। केंद्र सरकार एफसीआई को खत्म कर देना चाहती है। इससे छत्तीसगढ़ जैसे अनाज उत्पादक राज्यों को नुकसान होगा। संविधान में कृषि राज्य सरकार का विषय है, इस पर कानून बनाने का अधिकार राज्य को है। हम केंद्र सरकार के इस कानून का विरोध करते हैं। छत्तीसगढ़ में हम हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे, जनता के बीच जाकर कानून का विरोध करेंगे

ad

You may also like

Leave a Comment