राजनांदगांव. CG Prime News @ कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जनता और व्यापारियों की मांग पर प्रशासन ने लगाए लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है। 12 से 18 सितंबर तक के लिए लगाए गए लॉकडाउन में सब्जी, किराना, दूध और डेली-नीड्स को सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक के लिए छूट दी गई है। राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र में सप्ताहभर के लॉकडाउन के बाद भी कोरोना मरीजों की तादाद में कमी नहीं आने के बाद प्रशासन ने लॉकडाउन को एक बार फिर सात दिनों के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इस बार जरूरी सामानों की खरीदी-बिक्री के लिए प्रशासन ने समय-सीमा में थोड़ी राहत देने का ऐलान किया है।
नहीं खुलेंगे बाकी दुकान
कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार दूध की खरीदी-बिक्री के लिए सुबह 7 से 10 बजे के मौजूदा समय को दोपहर 1 बजे तक बढ़ाया गया है। साथ ही इस अवधि तक किराना,सब्जी, डेली-नीड्स, फल और आटा चक्की को भी खोले जाने का आदेश दिया गया है। कलेक्टर टीके वर्मा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सब्जी और घरेलू आवश्यक सामग्रियों की खरीदी के लिए समय-सीमा को बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दीगर व्यवसायों पर पूर्व की तरह पाबंदी जारी रहेगी।