छत्तीसगढ़ की दूसरी वंदे भारत ट्रेन को PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, दुर्ग-विशाखापट्नम हुई रवाना, लोको पायलट केबिन में बांधा नींबू-मिर्ची

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ को दुर्ग-विशाखापट्नम (durg visakhapatnam vande bharat train) के रूप में सोमवार को दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिल गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शाम 4.15 बजे वर्चुअली दुर्ग-विशाखापट्नम वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन रात 12.20 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी। रायपुर में राज्यपाल रमेन डेका ने इसे हरी झंडी दिखाई। इस दौरान डिप्टी सीएम, सांसद समेत कई विधायकों और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इसका पहला सफर दुर्ग की महिला ट्रेन सुपरिटेंडेंट अंजु लकड़ा की निगरानी में हो रहा है।

खुशी में झूमते दिखे यात्री
दुर्ग-विशाखापट्नम वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार यात्रियों के खुशियों का ठिकाना न रहा। अपने पहले सफर पर विशाखापट्नम रवाना हुई वंदे भारत एक्सप्रेस की सुविधाओं को देखकर यात्री बेहद खुश नजर आए। वहीं चेयर सीट के रोटेशन फैसिलिटी की भी जमकर तारीफ की। रायपुर और दुर्ग जंक्शन में वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों का ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत किया गया। दूसरी ओर ट्रेन के लोको पायलट केबिन में पहले नींबू मिर्ची बांधा गया। उसके बाद लाल कपड़े में नारियल लपेटकर रखा गया। जिसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन का हार्न बजाकर सफर का आगाज किया।

नार्मल ट्रेन से दोगुना किराया
दुर्ग से विशाखापट्टनम तक एग्जीक्यूटिव का किराया 2410, चेयर कार का 1205 रुपए तय किया गया है। वहीं रायपुर से एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2300 रुपए और चेयर कार का 1150 रुपए है। जबकि दुर्ग से विशाखापट्टनम जाने के लिए सामान्य ट्रेन से करीब 16 घंटे लगते हैं। जनरल का किराया 170 रुपए, स्लीपर का 320 रुपए, 3्रष्ट का 812 और 2्रष्ट का किराया 1169 रुपए है।

जानिए वंदे भारत ट्रेन की खासियत और सुविधा
वंदे भारत ट्रेन भारत में सबसे तेज चलनी वाली ट्रेन है। यह ट्रेन सिर्फ 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। फिलहाल इसे रेलवे 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चला रही हैं, जिसे 200 किमी प्रति घंटे तक ले जाने का प्लान है।