नशीली दवा के सप्लायर जबलपुर से गिरफ्तार, 3.5 लाख की दवाई जब्त

पकड़े गए राजेश मेडिकल के संचालक से पूछताछ में मिला क्लू, जबलपुर पहुंची दुर्ग पुलिस

CG Prime News@R.Sharma

भिलाई. जबलपुर पहुंची दुर्ग पुलिस ने नशीली दवाई सप्लायर के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 लाख 86 हजार 50 रुपए की नशीली टेबलेट बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की। बता दें दुर्ग पुलिस की टीम तीन दिन तक धमापुर थाना क्षेत्र के द्वारिका नगर में सर्च ऑपरेशन चलाया। तब जाकर आरोपी मास्टरमाइंड राजकुमार गंगवानी और आरोपी लखन ओचानी व राजेश सोनी को गिरफ्तार किया।

एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि 23 मार्च को इंदिरा पैलेस से राजेश मेडिकल के संचालक समेत तीन आरोपियों को पकड़ा गया था। पूछताछ में राजेश मेडिकल के संचालक राजेश बंछोर ने बताया कि रायपुर के अनिल माधवानी से दवाई खरीदता है। एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर तत्काल टीम गठित किया और रायपुर भेजा गया। रायपुर से आरोपी अनिल माधवानी को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ करने पर पता चला कि जबलपुर मध्य प्रदेश की राधाश्वामी फर्म से राजकुमार गंगवानी नशीली दवाओं का स्टॉक सप्लाई करता है। इसी क्लू से मुख्य सप्लायर तक पुलिस पहुंची।

तीन दिनों तक जबलपुर की खाक छानी, तब पकड़ाए नशे के सौदागर

एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने टीम गठित कर जबलपुर भेजने को कहा। क्राइम एएसपी और शहर एएसपी मिलकर दुर्ग कोतवाली थाना के साथ एसीसीयू टीम को भेजा। साथ में टीआई महेश ध्रुव जबलपुर के द्वारिका नगर थाना क्षेत्र में पहुंचे। जहां राधेश्वामी फर्म को खोजा। इसके बाद आरोपियों की तीन दिन तक रैकी की। तब आरोपी अनखेया जाग्रीवी नगर निवासी राज कुमार गंगवानी (54 वर्ष) को गिरफ्तार किया। इसके बाद आरोपी झम्मनदास चौक लालमाटी निवासी लखन ओचानी (35 वर्ष) और प्रकेशर कॉलोनी राजेश सोनी (38 वर्ष) को गिरफ्तार करने में सफल हुए।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार