बुलेट की टंकी पर बैठकर फिल्मी अंदाज में कपल का रोमांस, Video वायरल, हवालात पहुंचा बॉयफ्रेंड

बुलेट की टंकी पर बैठकर फिल्मी अंदाज में कपल का रोमांस, वीडियो वायरल, हवालात पहुंचा बॉयफ्रेंड

CG Prime News@भिलाई. Couple’s romance in a filmy style while sitting on the tank of a Bullet in bhilai छत्तीसगढ़ के मिनी इंडिया भिलाई में फिल्मी अंदाज में एक कपल का चलती बुलेट की टंकी पर बैठकर रोमांस का वीडियो वायरल हो गया। चलती बुलेट में लड़की बुलेट की टंकी पर बैठकर गाड़ी चला रहे बॉयफ्रेंड से लिपटकर रोमांस करती नजर आ रही है।

बुलेट की टंकी पर बैठकर फिल्मी अंदाज में कपल का रोमांस, वीडियो वायरल, हवालात पहुंचा बॉयफ्रेंड

युवक गिरफ्तार

इतना ही नहीं, युवती अपने बॉयफ्रेंड को पकड़कर रोमांटिक अंदाज में झूम रही है। दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। वे ट्रैफिक नियमों की परवाह किए बिना सड़क पर घूम रहे थे। राहगीरों ने इस दृश्य को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो वायरल होने के बाद युवक को भिलाई नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

युवक से लिपटी रही युवती

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला भिलाई के सेक्टर-10 सड़क का है। जहां बिजी रोड में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड खतरनाक तरीके से स्टंट कर रहे थे। जिसमें कपल चलती बाइक पर रोमांस कर रहा था। युवक बाइक (नंबर ष्टत्र 07-ष्टक्त 7820) चला रहा और युवती बाइक की टंकी पर बैठे युवक से लिपटी दिख रही।

बुलेट की टंकी पर बैठकर फिल्मी अंदाज में कपल का रोमांस, वीडियो वायरल, हवालात पहुंचा बॉयफ्रेंड

लोगों का फूटा गुस्सा

वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद लोगों ने नाराजगी जताई है। सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि, यह हरकत कपल और सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा है। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मनीष (21) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 129, 194(ष्ठ) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

एएसपी बोली सस्ती लोकप्रियता

इस मामले में यातायात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) ऋचा मिश्रा ने बताया कि, सस्ती लोकप्रियता पाने का यह बहुत ही गलत तरीका है। यातायात के नियमों का खुला उल्लंघन किया गया है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार