CG Prime News@रायपुर. CBSE board released the time table 2025 सीबीएसआई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन) ने इस साल होने वाली 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी। 10वीं का पहला पेपर मैथ्स का होगा। वहीं 12वीं का पहला पेपर बायोटेक्नोलॉजी और शॉर्ट हैंड का होगा।
नए एग्जाम पैटर्न की 3 अहम बातें
- दूसरी परीक्षा यानी ऑप्शनल एग्जाम में छात्रों को साइंस, मैथमेटिक्स, सोशल साइंस और लैंग्वेजेस में से किन्हीं 3 सब्जेक्ट में अपनी परफॉर्मेंस सुधारने की इजाजत दी जाएगी।
- विंटर बाउंड स्कूलों (सर्दियों में बंद रहने वाले स्कूल) के छात्रों को दोनों परीक्षाओं में से किसी में भी बैठने की इजाजत होगी।
- अगर कोई छात्र पहली परीक्षा में 3 या अधिक सब्जेक्ट्स में शामिल नहीं हुआ है, तो उसे दूसरी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी
10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 2 बार होंगी
कक्षा 10वीं की दूसरी बोर्ड परीक्षा 15 मई से 1 जून तक हो सकती है। बोर्ड ने इसी साल से 10वीं की परीक्षाएं साल में 2 बार कराने का फैसला किया है।