भिलाई में रची गई थी कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या की साजिश, फिल्मी स्टाइल में बुलाए गए शूटर, 6 आरोपी गिरफ्तार, मास्टर माइंड मनीष राठौर फरार

भिलाई में रची गई थी कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या की साजिश, फिल्मी स्टाइल में बुलाए गए शूटर, 9 आरोपी गिरफ्तार, मास्टर माइंड मनीष फरार

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. नारायणपुर में कांग्रेस नेता और ट्रांसपोर्ट कारोबारी विक्रम बैस की हत्या की साजिश भिलाई में रची गई थी। पुलिस ने छापेमारी करके भिलाई टाउनशिप एरिया से संदीप यादव उर्फ संजू, सैमुअल और राजीव रंजन को गिरफ्तार किया है। वहीं अब तक पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है। हत्या की साजिश रचने वाला मास्टर माइंड मनीष राठौर अभी भी फरार है। मास्टरमाइंड समेत वारदात में शामिल आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम देने के लिए बाहर से शूटर बुलाए थे। फिर ऐसी प्लानिंग की कि पुलिस को उन पर शक न हो। बतां दें कि 13 मई की रात नारायणपुर में कांग्रेस नेता की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

एसपी से मिला इनपुट

बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने इनपुट दिया कि बैस के हत्यारे बिलासपुर की तरफ भाग रहे हैं। इसके बाद मंगलवार रात लगभग 10.30 बजे पुलिस ने रायपुर- बिलासपुर नेशनल हाईवे समेत अन्य रास्तों पर नाकेबंदी कर दी। इस दौरान रायगढ़ जाने वाले मार्ग में पाराघाट टोल प्लाजा पर कार सवार बदमाश बैरियर तोड़कर भागने लगे। उनका पीछा करते हुए पुलिस ने कार रोकने की कोशिश की और एक युवक को खींचकर बाहर निकाला। दो आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और भाग निकले। पुलिस ने कार को जब्त कर ली। कार की तलाशी लेने पर कुछ नहीं मिला।

रात भर सर्चिंग, दूसरा आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान पुलिस अफसर और जवान पूरी रात सर्चिंग ऑपरेशन चलाकर दो फरार आरोपियों की तलाश करते रहे। बुधवार की सुबह पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी दबोच लिया। तीसरे आरोपी का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने वारदात में शामिल जसप्रीत सिंह जस्सी और विश्वजीत नाग को गिरफ्तार किया है। हत्या का मास्टरमाइंड मनीष राठौर फरार हो गया।

हत्या से पहले छोड़ दिया था शहर

ट्रांसपोर्टर मनीष राठौर, विश्वजीत नाग और जसप्रीत सिंह जस्सी ने मिलकर विक्रम बैस को मारने के लिए बाहर से शूटर बुलाए थे। जगदलपुर में हत्या की प्लानिंग करने के बाद सुनियोजित तरीके से उन्होंने शहर छोड़ दिया था। पुलिस ने बताया कि शूटर बुलाने और कांग्रेस नेता की पहचान कराने के बाद जिस रात वारदात को अंजाम दिया गया, उससे पहले ही साजिशकर्ता मास्टरमाइंड आरोपी मनीष राठौर बिलासपुर के होटल में ठहरा था। उनका बाकायदा चेक इन और चेकआउट भी रजिस्टर में दर्ज है। यह सब आरोपी ने अपने बचाव और सबूत जुटाने के लिए किया।

Related posts

प्रेम में धोखे से दरिंदगी तक: युवती की हत्या कर पैरावट में जलाया शव

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर