Durg university: एक साथ कर रहे थे दो कोर्स, विश्वविद्यालय ने कर दिया निरस्त, धारी रह गई होशियार

भिलाई . हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने सात विद्यार्थियों की परीक्षा निरस्त कर दी है। ऐसा विश्वविद्यालय ने इसलिए किया, क्योंकि यह छात्र एक विश्वविद्यालय से एक ही समय में दो कोर्स कर रहे थे। इसके लिए विद्यार्थियों ने दो कॉलेजों में अलग-अलग एडमिशन लिया। दूसरे कोर्स में एडमिशन लेने पहली मार्कशीट को छिपाकर प्रवेश हासिल किया। इसके बाद परीक्षा के दौरान जब नतीजे जारी किए गए, तब यह बात खुलकर सामने आई।

इस तरह समझें मामला

मसलन छात्र ने एमएससी की एटीकेटी क्लीयर किए बिना ही बीएड जैसे कोर्स में एडमिशन ले लिया। अब विश्वविद्यालय ने ऐसे छात्रों को दोनों में से एक कोर्स को चुनकर दूसरे को निरस्त करने कहा। इसके बाद उक्त विद्यार्थियों की मंजूरी से ही विश्वविद्यालय ने उनके एक कोर्स को निरस्त कर दिया। इस मामले में संबधित छात्र एमए. एमएससी और बीएससी कोर्स के हैं, जिनके उक्त कोर्स को पूरी तरह से निरस्त कर दिया गया है।

फिलहाल यह नियम लागू नहीं

क्या कहता है नियमकुछ साल पहले यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानी यूजीसी ने विद्यार्थियों के लिए एक साथ दो कोर्स करने का विकल्प दिया था। यूजीसी ने इसका प्रस्ताव बना कर देशभर में लागू करने की बात कही थी। कुछ राज्यों में यह लागू भी हुआ, लेकिन छत्तीसगढ़ के किसी भी विश्वविद्यालय में फिलहाल यह नियम लागू नहीं है। इस तरह, प्रदेश के विश्वविद्यालयों से पढ़ाई कर रहे छात्र एक समय में एक साथ दो कोर्स में एडमिशन नहीं ले सकते। जिन छात्रों ने एडमिशन लिया है, विश्वविद्यालय उनके एक कोर्स का निरस्त करने का अधिकार रखता है।

एक समय में एक साथ दो कोर्स में प्रवेश नहीं लिया जा सकता। जिन छात्रों के द्वारा पूर्व परीक्षाओं के क्लीयर किए बिना ही दूसरे कोर्स में एडमिशन लिया गया, उनके एक कोर्स निरस्त किया गया। फिलहाल, प्रदेश में एक साथ दो कोर्स की अनुमति नहीं है।

भूपेंद्र कुलदीप, कुलसचिव, हेमचंद विश्वविद्यालय