@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. भिलाई के ग्लोब चौक के आगे सेक्टर 10 में तीन युवकों पर 26 जून की रात गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी अमित जोश के दो और सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को प्रेस वार्ता में एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि फरार अमित के साथी सागर बाघ उर्फ डागी और मुकुल सुना को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिंदा कारतूस के साथ पकड़ाया आरोपी
फरार आरोपी मुकुल सुना के केलाबाड़ी दुर्ग मे होने की जानकारी प्राप्त होने पर टीम द्वारा घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। आरोपी की तलाशी लिए जाने पर इसके कब्जे से एक नग पिस्टल का मैग्जीन, दो जिंदा कारतूस और एक धारदार चाकू बरामद किया गया है।
अब तक इनकी हुई है गिरफ्तारी