मर्डर केस में सजा काटने के बाद दो महीने पहले छूटा, पुरानी रजिश में युवकों ने की हत्या

दो हिरासत में पूछताछ जारी

CG Prime News@भिलाई. बघेरा रेलवे क्रासिंग के पास एक युवक की हत्या कर आरोपी फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची देखा तो चेहरा और शरीर के अन्य जगह चोट के निशान मिले। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मॉर्च्युरी में रवाना किया। पुलिस मामले में जांच कर रही हैं।

दुर्ग पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात करीब 9 बजे की बघेरा रेलवे क्रिसंग के पास की है। युवक की पहचान नयापारा निवासी रॉकी देशमुख (24 वर्ष) के रुप में हुई है। पुलिस को मौके से घटना में इस्तेमाल लाठी और डंडा मिला। रॉकी के बारे में जानकारी इकट्ठा की। पता चला कि रॉकी ने हत्या के मामले में सजा पूरी किया। दो महीना पहले ही वह जेल से छूटकर आया था। मोहल्ले में उसकी धमक थी। पूराने रंजिश को लेकर युवकों से उसका विवाद हुआ। यह विवाद बड़ा रुप ले लिया। युवकों ने तैश में आकर रॉकी की लाठी और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। उसे रेलवे क्रासिंग के पास फेककर फरार हो गए। मामले में घटना स्थल से डंडा बरामद किया। इधर दो संदिहयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार